featured यूपी

चार हाईटेक मशीनों से मेरठ में बनाई जाएगी सुरंग, रैपिड रेल चलाने की तैयारी

चार हाईटेक मशीनों से मेरठ में बनाई जाएगी सुरंग, रैपिड रेल चलाने की तैयारी

मेरठ: मेरठ में रैपिड रेल चलाने की तैयारी तेज हो रही है, उसके लिए सुरंग बनाने का काम भी शुरू होने वाला है। चार हाईटेक मशीनों की मदद से सुरंग खोदी जाएगी। जिसके लिए विदेशी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है।

दिल्ली-मेरठ के बीच चलेगी रैपिड रेल

अंडरग्राउंड रेल चलाने के लिए सुरंग खोदकर ट्रैक बनाने की तैयारी है। इसके लिए विदेशी कंपनियों की मदद ली जाएगी। कंपनी के अधिकारी जल्द ही मेरठ का दौरा करेंगे और कुछ दिनों में ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मेरठ में कुल 5.5 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा और 3 स्टेशन भी अंडर ग्राउंड बनाए जाएंगे।

शहर के नीचे अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी की जरूरत होगी। घनी आबादी के बीच कंस्ट्रक्शन करना आसान काम नहीं होता है। इसीलिए विदेशी कंपनियों की मदद की जा रही है।

इन 3 जगहों पर बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन

मेरठ शहर रैपिड रेल के संचालन को बेहतर बनाने के लिए तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। यह स्टेशन बेगमपुल, फुटबॉल चौक और भैंसाली के पास बनाया जाएगा। इस निर्माण कार्य के अतिरिक्त 5 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग भी बनेगी।

रैपिड रेल के आने से दिल्ली-मेरठ के बीच का सफर आसान हो जाएगा और यात्रियों को सड़क के ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। कोरोना काल में विकास कार्य भी प्रभावित हुआ है, मजदूरों की कमी का सामना भी ठेकेदारों को करना पड़ रहा है।

Related posts

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार, सिर में आई हल्की चोट

Breaking News

CM योगी ने झांसी मंडल को दिया 78 विकास परियोजनाओं का तोहफा, कही बड़ी बात   

Shailendra Singh

शिवपाल की रैली में मुलायम ने किया सपा का जिक्र तो भड़क गए कार्यकर्ता

Ankit Tripathi