featured देश राज्य

सुरक्षित भोंडसी जेल से रेप का आरोपी फरार, 7 दिन पहले ही लाया गया था जेल

2018 4image 13 19 551804148tu ll 1 सुरक्षित भोंडसी जेल से रेप का आरोपी फरार, 7 दिन पहले ही लाया गया था जेल

नई दिल्ली। अति सुरक्षित भोंडसी जेल से रेप का एक आरोपी बीते शुक्रवार को भाग गया। 7 दिन पहले ही उसे जेल में लाया गया था। शुक्रवार शाम जब जेल में कैदियों की गिनती हुई तो वह गायब मिला। जेल की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि कूड़ा उठाने वाले टेंपो में आरोपी बाहर निकला। जेल में तैनात 4 कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

2018 4image 13 19 551804148tu ll 1 सुरक्षित भोंडसी जेल से रेप का आरोपी फरार, 7 दिन पहले ही लाया गया था जेल

 

उप अधीक्षक साजिद खान ने मामले की शिकायत दी

बता दें कि उप अधीक्षक साजिद खान ने मामले की शिकायत दी है। यूपी के बिदूना निवासी अमित के खिलाफ 14 सितंबर को सेक्टर-37 थाना में भगाकर रेप और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। 15 सितंबर को उसे जेल भेजा गया था। अमित को बैरक नंबर 3 बी में रखा गया था। शुक्रवार शाम जेल में बंद कैदियों व बंदियों की गिनती शुरू हुई तो वह गायब मिला। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर पता चला कि शुक्रवार दोपहर 1:16 बजे कूड़े की ट्रॉली में छिपकर वह जेल से बाहर निकल गया। बंदी के फरार होने के लिए जेल उप अधीक्षक ने बैरक नंबर 3 के इंचार्ज वॉर्डर कुलदीप सिंह, हेड वॉर्डर आजाद सिंह, ड्योढ़ी तलाशी में तैनात वॉर्डर रोहतास, नादान सिंह और कूड़े की ट्रॉली पर तैनात सफाई कर्मचारी वेदप्रकाश व ओमपाल की लापरवाही बताई गई है।

सुरंग बनाने की भी हो चुकी है कोशिश

वहीं भोंडसी जेल में पिछले साल नवंबर में कुछ कैदियों ने सुरंग बनाने का प्रयास भी किया था। समय रहते जेल प्रशासन को पता चला और इस प्रयास को विफल कर दिया गया। झज्जर के कुख्यात ज्योति गैंग के बदमाश अजीत गुलिया, अंकित, प्रदीप, ऋषि व अशोक ने अपने बैरक में काफी सामान जुटा रखा था, जिसकी मदद से वे यहां से भागने की प्लानिंग कर रहे थे। जेल प्रबंधन ने समय रहते मिली सूचना पर कई बैरकों में खुदाई के सामान जब्त किए थे। आरोपियों के खिलाफ भोंडसी थाने में केस दर्ज हुआ था। कैदियों को फिर अलग-अलग शिफ्ट किया गया था।

Related posts

सपना का डांस देखने के लिए बेकाबू हई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Vijay Shrer

टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में देश-विदेश के नामी धावकों ने लिया हिस्सा

Rani Naqvi

देवरिया कांड की जल्द शुरु होगी सीबीआई जांच, एसआईटी-एसटीएफ की मदद से जुटाए कई साक्ष्य

mahesh yadav