राज्य उत्तराखंड

आरएपी का निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में दो दिवसीय धरना शुरू

school

देहरादून। राष्ट्रीय आदर्श पार्टी (आरएपी) ने निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों के शोषण के खिलाफ शनिवार को दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मानमानी चलती रही तो अभिभावक संगठन के साथ मिलकर वह आंदोलन को उग्र करेंगे।

school
school

बता दें कि बीते शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठे पार्टी के अध्यक्ष एमएस कटारिया ने कहा कि निजी स्कूल मानमानी कर अभिभावकों को लूटने का कार्य कर रहे हैं। प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। ऐसे में अभिभावक मानसिक रूप से परेशान है।

वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि फिलहाल दो दिन का सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। यदि स्कूल की मनमानी इसी तरह रही तो आंदोलनरत अभिभावक संगठनों के साथ मिलकर वह अगले माह से सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरने में विनोद कुमार कश्यप, हिमांशु रावत, सुखरी भगत, अर्ज्वल सिंह रावत, विजय कुमार, प्रेम सिंह यादव, मोहन सिंह कटारिया आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम रावत ने अतंर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे हिमवीरों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Rani Naqvi

मध्यप्रदेशःराजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कोपल स्कूल में ‘सायबर सुरक्षा’ वर्कशाप को संबोधित किया

mahesh yadav

मुस्लिम परिवार के 20 सदस्यों ने किया धर्म परिवर्तन का एलान, अपनाएंगे हिंदू धर्म

mahesh yadav