देहरादून। राष्ट्रीय आदर्श पार्टी (आरएपी) ने निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों के शोषण के खिलाफ शनिवार को दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मानमानी चलती रही तो अभिभावक संगठन के साथ मिलकर वह आंदोलन को उग्र करेंगे।

बता दें कि बीते शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठे पार्टी के अध्यक्ष एमएस कटारिया ने कहा कि निजी स्कूल मानमानी कर अभिभावकों को लूटने का कार्य कर रहे हैं। प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। ऐसे में अभिभावक मानसिक रूप से परेशान है।
वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि फिलहाल दो दिन का सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। यदि स्कूल की मनमानी इसी तरह रही तो आंदोलनरत अभिभावक संगठनों के साथ मिलकर वह अगले माह से सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरने में विनोद कुमार कश्यप, हिमांशु रावत, सुखरी भगत, अर्ज्वल सिंह रावत, विजय कुमार, प्रेम सिंह यादव, मोहन सिंह कटारिया आदि मौजूद रहे।