Breaking News featured देश

राहुल के बहरीन दौर को लेकर राव ने साधा निशाना, कहा- कर रहे पीएम की नकल

rahul pm modi राहुल के बहरीन दौर को लेकर राव ने साधा निशाना, कहा- कर रहे पीएम की नकल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहरीन के अपने एक दिवसीय दौर पर पहुंच गए हैं, जहां वो भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल गांधी का ये पहला विदेश दौरा है। वहीं राहुल के विदेश दौरे को लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए इसे पीएम मोदी की नकल करार दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं। पहले उन्होंने कॉलेज जाना शुरू किया, फिर मंदिर और अब विदेश जाकर भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। rahul pm modi राहुल के बहरीन दौर को लेकर राव ने साधा निशाना, कहा- कर रहे पीएम की नकल

राव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर राहुल को आड़े हाथों लिया। राव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ये प्रशंसा का सबसे अच्छा रूप है, लेकिन ये सफलता नहीं देता। लोग अक्सर नकल करते हैं, लेकिन वास्तविक चीज के लिए सीटी बजाते हैं, वोट देते हैं. बेचारा राहुल गांधी! राव आगे लिखते हैं कि राजनीती में लोग ”सी” की तलाश में रहते हैं, क्रेडिबिलिटी, कॉनविक्शन और कॉम्पिटेंट, और इन तीन चीजों में से राहुल के पास कुछ भी नहीं है।

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के समय में भी राव ने राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसी, जिलानि से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित तौर पर बाबर भक्त हैं और खिलजी के रिश्तेदार हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। वहीं नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में हैं।

Related posts

अंतरिक्ष की दुनिया में ये मुस्लिम देश निकला सबसे आगे, 15 जुलाई को करने जा रहा बड़ा काम..

Mamta Gautam

WTC FINAL: पांचवें दिन का खेल शुरू, क्या बारिश फिर मैच में डालेगी खलल?

Shailendra Singh

राजस्थान चुनाव: बीजेपी की रात्रि चौपाल, चुनाव पर डालेगी असर

mohini kushwaha