मनोरंजन featured

रणबीर कपूर बने मुन्ना भाई, टीजर-2 में मारा ऐसा ये डायलॉग सुनकर आप भी कहेंगे…

Untitled 244 रणबीर कपूर बने मुन्ना भाई, टीजर-2 में मारा ऐसा ये डायलॉग सुनकर आप भी कहेंगे...

नई दिल्ली।  रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘संजू’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में रणबीर संजय दत्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज में अब थोड़ा ही समय बचा है और उससे पहले फॉक्स स्टार्स हिन्दी की ओर से यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जो कि है तो रणबीर कपूर का पर उस वीडियो में रणबीर संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

Untitled 244 रणबीर कपूर बने मुन्ना भाई, टीजर-2 में मारा ऐसा ये डायलॉग सुनकर आप भी कहेंगे...

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के संजू टीजर ने यू-ट्यूब पर तोड़े सारे रिकॉर्ड मचाया तहलका

फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में जिस तरह से संजय दत्त ने अपना किरदार निभाया है, ठीक उसी तरह रणबीर का एक टीजर भी रिलीज हो गया है। टीजर में वह काफी अलग अंदाज में दिखाई दिये। रणबीर संजय दत्त के लुक में बिल्कुल मिलते-जुलते हुए नजर आए। इस वीडियो में वह बोमन ईरान के क्लास में सवाल करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें: सलमान ने फिल्म संजूमें रणबीर की एक्टिंग पर कसा था तंज, तो मिल गया करारा जवाब
फिल्म ‘संजू’ के किरदार 

फिल्म ‘संजू’ में रमबीर कपूर संजय दत्त की तो सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं। मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी द्रारा निर्देषित किया जा रहा है। इस फिल्म में सोनम कपूर संजू की पहली गर्लफ्रेंड के किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले नहीं देखेंगे बायोपिक फिल्म ‘संजू’  संजय दत्त

दीया मिर्जा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शके के अंदर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। फिल्म संजू 29जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related posts

कांग्रेस से बगावत करने वाले भाजपा विधायक काऊ ने इंदु बाला पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Trinath Mishra

गरीबी -भूखमरी से मर रहे पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, कोरोना में किससे जंग लड़ेगा नापाक पाक

Mamta Gautam

इस एक लिंक से जाने अस्पताल में खाली बेड की स्थिति, पूरी प्रक्रिया

Aditya Mishra