Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

इस महिला अधिकारी को मिलेगा उत्तराखंड में PCCF का जिम्मा

उत्तराखंड

IFS रंजना काला उत्तराखंड की दूसरी महिला हेड ऑफ द फॉरेस्ट (HOF) होंगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रंजना काला को प्रमुख वन संरक्षक बनाने की सिफारिश की हैं। इसके बाद राजीव भरतरी विभाग की कमान संभालेंगे।

अक्तूबर में ही रिटायर हो रहे है जयराज

PCCF जयराज अक्तूबर में ही रिटायर हो रहे है। इसके चलते सरकार फॉरेस्ट के नए मुखिया के लिए डीपीसी कर चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक डीपीसी में वरिष्ठता को ही प्राथमिकता दी गई। मौजूदा PCCF जयराज के बाद 1985 बैच की IFS रंजना काला सबसे सीनियर हैं।

रंजना 31 अक्तूबर को लेंगी कार्यभार

रंजना इस समय PCCF (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रही है। कमेटी ने उन्हें अगला PCCF बनाने की सिफारिश करते हुए संबंधित फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी हैं। वह 31 अक्तूबर को जयराज से कार्यभार लेंगी। हालांकि वे इस पद पर सिर्फ दो महीने तक ही रहेंगी। इसके बाद वह सेवा-निवृत्ति हो जाएंगी।

PCCF के लिए 5 दावेदार

रंजना काला के रिटायरमेंट के बाद अगले PCCF पर महकमे के अफसरों की नजर बनी हुई हैं। दरअसल, इसके लिए 5 दावेदार है। इनमें 86 बैच के IFS राजीव भरतरी, 87 बैच के विनोद सिंघल, ज्योत्सना सितलिंग, अनूप मलिक और 88 बैच के डॉ. धनजंय मोहन शामिल हैं।

डॉ. भरतरी के नाम पर भी मुहर- सूत्र

ज्योत्सना सितलिंग-डॉ. धनजंय मोहन डेपुटेशन पर हैं और फिलहाल उनके लौटने की संभावना नहीं हैं, लिहाजा 3 दावेदार बचे। सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने दो महीने बाद अगले PCCF के रूप में डॉ. भरतरी के नाम पर भी मुहर लगा दी हैं।

PCS अधिकारियों की वरिष्ठता पर फिर सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड सरकार

Related posts

विवाद में फंसे पंजाब के मंत्री, सिक्का उछालकर पद पर नियुक्त किया शिक्षक

Vijay Shrer

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए ‘सिकंदर’ बने राठौर, इस रणनीति से दिलाई प्रचंड जीत

Shailendra Singh

राम मंदिर भूमिपूजन की वर्षगांठ पर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh