खेल

महिला हाकी टीम का नेतृत्व करेंगी रानी रामपाल, 20 मई से कोरिया में होगा मुकाबला

rani rampal lady cricket team महिला हाकी टीम का नेतृत्व करेंगी रानी रामपाल, 20 मई से कोरिया में होगा मुकाबला

नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने 20 मई से कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा की जिसमें स्ट्राइकर रानी रामपाल कप्तान होंगी। मुख्य कोच सोर्ड मारिने के मार्गदर्शन वाली टीम में गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी। रानी चोटिल होने के कारण मलेशियाई दौरे पर नहीं खेल सकी थीं। ए मैच जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक चलने वाले एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के मद्दनजर भारतीय टीम के लिए मददगार साबित होंगे।
साल के शुरू में भारतीय टीम ने स्पेन और आयरलैंड के दौरे किए थे। भारत ने दो मैच जीते, तीन ड्रा कराए जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीम ने मलेशिया का दौरा भी किया था जिसमें उन्होंने 4-0 से जीत हासिल की थी। सविता और रजनी इतिमारपू कोरियाई दौरे में तीन मैचों में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि चोटिल होने के कारण मलेशिया दौरे में नहीं जा पायी गुरजीत कौर वापसी करेंगी। कोच मारिने ने कहा, ‘‘मैं रानी और गुरजीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियां के टीम में वापसी से खुश हूं। मुझे इस बात से खुशी है कि वे इन मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। यह दौरा एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा 2019 की तैयारियों के लिए अहम होगा।
टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू
डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखराम्बाम
मिडफील्डर : मोनिका, नवजौत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज
फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति और नवनीत कौर।

Related posts

सचिन ने साझा किए अपने पहले मैच के किस्से, कहा-मैच के दौरान आया था रोना

Breaking News

IPL 2023 DC vs MI: जानिए कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच

Rahul

दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को हराया

Rahul srivastava