मनोरंजन

क्या आपको पता हैं रानी मुखर्जी को हिचकी में कौन सी बीमारी हैं

4f76885a f41d 4f8b b9c8 2d1e6b332c9a क्या आपको पता हैं रानी मुखर्जी को हिचकी में कौन सी बीमारी हैं

नई दिल्ली।  आप सभी ने रानी मुखर्जी की हालियां रिलीज फिल्म के बारें में तो जरूर सुना होगा जिससे रानी ने नए अंदाज में और नए तरीके से बॉलीवुड में वापसी की हैं। बता दे कि रानी की यें नई फिल्म रानी की बीमारी को लेकर चर्चा में हैं रानी इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं।  जिसे टॉरेट सिंड्रोम नामन बीमारी हैं। इस बीमारी नाम चर्चा में आने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि टॉरेट सिंड्रोम क्या है। टॉरेट सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जो तंत्रिक तंत्र को प्रभावित करती है।

 

4f76885a f41d 4f8b b9c8 2d1e6b332c9a क्या आपको पता हैं रानी मुखर्जी को हिचकी में कौन सी बीमारी हैं

इस बीमारी के कारण लोग अचानक ही हरकत या आवाज करने लगते हैं, जिसे टिक्स कहा जाता है और इस बीमारी को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है तो वह अपनी पलकों को बार-बार झपकाएगा या हर समय अपना गला साफ करता रहेगा। इस बीमारी से पीड़ित कुछ लोग अचानक ही जोर से बोलने लगते हैं जबकि वे ऐसा जानबूझकर नहीं करते हैं पर लोगों को लगता हैं कि वो ऐसा कुछ जान बूझकर कर रहे हैं पर ऐसा नहीं हैं।

टॉरेट सिंड्रोम बीमारी

टॉरेट सिंड्रोम होने का सटीक कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है।लेकिन यह एक जटिल तंत्रिका तंत्र संबंधी बीमारी है जोकि बचपन में ही शुरू होती है। यह सिंड्रोम मस्तिष्क के विभिन्न भागों से जुड़ा होता है, जिसमें बेसल ग्रैंग्लिया नामक क्षेत्र भी शामिल है, जोकि शरीर की चाल को नियंत्रित करने का काम करता है। यह सिंड्रोम मस्तिष्क को संदेश पहुंचाने वाली तंत्रिका कोशिकाओं और रसायनों को प्रभावित करता है। टॉरेट सिंड्रोम होने का कारण आनुवांशिक और पर्यावरणीय कारक हो सकते हैं

कैसे होती है ये ंबीमारी

टॉरेट सिंड्रोम एक आनुवांशिक बीमारी है। यह कोई संक्रामक बीमारी नहीं है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल जाये। यह आमतौर पर वंशानुगत बीमारी है और यह शिशुओं में अधिक आम है।

क्या हैं इसके लक्ष्ण

टॉरेट सिंड्रोम बीमारी का शुरूआती लक्षण हल्कें और काफी गंभीर हो सकते हैं। इस बीमारी के हल्के लक्षण जल्दी पहचान में नहीं आते हैं।जबकि बातचीत करने में दिक्कत, दैनिक क्रियाकलापों को करने में परेशानी इस बीमारी के गंभीर लक्षण  हो सकते हैं।

टिक्स 

इस बीमारी के दो तरह के टिक्स होते हैं। पहला सिंपल और दूसरा कॉम्पलेक्स

सिंपल टिक्स

ये अचानक, थोड़े समय के लिए और बार-बार होते हैं, जो सीमित संख्या में मांसपेशियों के समूह में शामिल रहते हैं।

कॉम्पलेक्स टिक्स

ये अलग-अलग और कोऑर्डिनेटेड पैटर्न वाली गति के होते हैं जो कई मांसपेशियों के समूह में शामिल होते हैं। इसके अलावा टिक्स के प्रकार, फ्रीक्वेंसी और गंभीरता की स्थिति भिन्न-भिन्न होती है। यदि आप बीमार, तनाव और चिंता में हैं या अधिक उत्तेजित हैं तो यह और अधिक गंभीर हो जाता है। नींद के दौरान टिक्स हो सकता है और यह समय के साथ बदलता रहता है। टीनएज के शुरूआत में टिक्स अधिक घातक होता है और वयस्क होते-होते इसमें सुधार आने लगता है। टॉरेट सिंड्रोम का लक्षण भी एडीएचडी का हो सकता है। एक व्यक्ति को ध्यान देने में परेशानी हो सकती है, साथ ही इसके कारण डिस्लेक्सिया, चिंता, और ओसीडी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

इस बीमारी का इलाज

यदि आपका बच्चा अजीब हरकतें या आवाज कर रहा है तो उसे तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट के पास ले जाएं। यदि यह बीमारी गंभीर नहीं हुई तो दवाएं के जरिए टॉरेट सिंड्रोम के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है।

Related posts

फिल्मी सितारों ने शशि कपूर को दी अश्रुपूरित विदाई

Rani Naqvi

25 साल पुरानी इस चीज का अक्षय कुमार आज भी उड़ाते हैं मजाक, सैफ ने बताया राज

mohini kushwaha

मैं अब भी मध्यवर्गीय हूं : जॉन अब्राहम

bharatkhabar