मनोरंजन

‘रशियन फिल्म डेज’ में शामिल रहे रणधीर कपूर और हेमा मालिनी

Russian Film Days

नई दिल्ली। भारत-रूस सरकार की पहल के एक हिस्से के तौर पर ‘रशियन फिल्म डेज’ के तीसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के प्रसिद्ध सिरीफोर्ट प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज कपूर द्वारा अभिनीत महान फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को समर्पित एक थियेटर प्रस्तुति के साथ हुई। इस आयोजन में वर्ष 2017 की रूसी ड्रामा फिल्म ‘बोलशोई’ की स्क्रीनिंग भी की गई। इसकी प्रस्तुति फिल्म निर्देशक वैलेरी टोडोरोवस्की ने की। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के अलावा सिरी फोर्ट सभागार में प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रणधीर कपूर और जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उपस्थित रहीं।

Russian Film Days
Russian Film Days

इस आयोजन के बारे में पूछे जाने पर रणधीर कपूर ने कहा, ‘मेरे पिता और मेरा नाम जोकर को दी गई श्रृद्धांजलि से मैं अभिभूत हूं। रशियन फिल्म डेज भारतीय और रूसी फिल्म जगत के बीच एक शानदार पहल है। यह भारतीय दर्शकों के लिये रूसी फिल्में और उनकी संस्कृति प्रस्तुत करने वाला एक बेहतरीन मंच है।’

वहीं हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैं हाल ही में रूस के चौथे भारतीय फिल्म फेस्टिवल के लिये मास्को गई थी। वहां मैं अपनी फिल्म ‘सीता और गीता’ में मेरे अभिनय को पसंद करने वाले रूसी दर्शकों का उत्साह देखकर दंग रह गई। मुझे लगता है कि इस फेस्टिवल के जरिये भारतीय दर्शकों को भी रूसी सिनेमा का आनंद लेना चाहिए।’

इस फेस्टिवल की संयोजक, रूस में फिल्म निर्माता संगठन की सलाहकार और ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर रशियन संस्करण’ पत्रिका की प्रमुख संपादक मारिया लेमशेवा ने कहा, ‘भारतीय और रूसी फिल्म उद्योग के बीच सम्बंध उत्थान पर है, जिसका कारण पारस्परिक हित की वृद्धि है। हमें आशा है कि हमारा फेस्टिवल रूस और भारत के फिल्मोद्योग के बीच सह-निर्माण की गतिविधियों को तेज करेगा। विगत दो संस्करणों में भारतीय दर्शकों से हमें अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसने हमें इस बार भारत के तीन शहरों में अधिक फिल्मों के साथ जाने के लिये प्रेरित किया।’

‘रशियन फिल्म डेज’ फेस्टिवल दिल्ली से मुंबई होकर गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया (आईएफएफआई) में समाप्त होगा। यह आयोजन दिल्ली में 10 से 12 नवंबर तक चलेगा। उसके बाद 13 से 15 नवम्बर को मुंबई में आयोजित होगा। गोवा में 21 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भी यह हिस्सा होगा।

Related posts

परिवार संग सलमान खान से मिले डांसिंग अंकल,अब साथ करेंगे शूटिंग

mohini kushwaha

Year Ender 2021: साल 2021 में बॉलीवुड के इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

Rahul

बॉलीवुड की बापू को श्रद्धांजलि, मौत की घटना पर बनाई फिल्म

Breaking News