featured देश

अमित शाह को राष्ट्रवाद पर व्याख्यान करने का कोई अधिकार नहीं: कांग्रेस

both अमित शाह को राष्ट्रवाद पर व्याख्यान करने का कोई अधिकार नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रवाद पर व्याख्यान करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि हमारे अधिकांश नेताओं ने अपना खून बहाया है और देश के लिए अपनी जान त्याग दी है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहा है और बीजेपी कभी भी “कड़ी मेहनत नहीं कर पाएगी जो कांग्रेस-एलटीए ने जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए किया था।”

both अमित शाह को राष्ट्रवाद पर व्याख्यान करने का कोई अधिकार नहीं: कांग्रेस

बीजेपी पर जमकर हमला बोला

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने निर्दयतापूर्वक जनादेश को गंवा दिया है और अपनी ज़िम्मेदारी छोड़ दी है। उन्होंने यह भी कहा, “अमित शाह के पास राष्ट्रवाद पर कांग्रेस पार्टी को व्याख्यान देने का कोई व्यवसाय नहीं है क्योंकि हमारे शीर्ष नेताओं ने अपना खून बहाया है और आतंकवाद और नक्सलवाद के शिकार बनकर अपने जीवन राष्ट्र को त्याग दिया है।”

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की सरकार गिरने पर कसा तंज

सुरजीवाला ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरकार के पतन पर एक स्वाइप किया और कहा कि गठबंधन का अंत लोगों के लिए राहत है। जम्मू-कश्मीर को गहरे उथल-पुथल में डालकर, एक अनैतिक अवसरवादी गठबंधन के माध्यम से पिछले 4 सालों में एक निराशाजनक सीमा, भ्रष्टाचार, गैर-शासन और झूठे वादों के साथ जगड़ दिया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मगरमच्छ के आँसू बहाते है ।

Related posts

तरकश लागोस राजनियक संबंधों की 60वीं जयंती मनाने पहुंचा नाइजीरिया

Trinath Mishra

रेवाड़ी रेप केस मामले पर बीजेपी MLA बोलीं- रेप के लिए फ्रस्ट्रेटेड लोग जिम्मेदार

rituraj

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

mahesh yadav