खेल

रांची टेस्ट: शुरूआती पारी में छाए भारतीय गेंदबाज, झटके 3 विकेट

match रांची टेस्ट: शुरूआती पारी में छाए भारतीय गेंदबाज, झटके 3 विकेट

रांची। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम टॉस का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी। टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक कंगारू टीम तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

match रांची टेस्ट: शुरूआती पारी में छाए भारतीय गेंदबाज, झटके 3 विकेट

फिलहाल कप्तान स्टीव स्मिथ (34 रन) और पीटर हैंड्सकॉब (6 रन) क्रिज पर डटे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम खम दिखाते हुए लंच तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटकेभारत के लिए उमेश यादव, अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अच्छी और सधी शुरुआत की। सलामी बल्ले बाज वार्नर और रैनशॉ ने टीम का स्कोर जब 50 पहुंचाया तब रविंद्र जडेजा ने वार्नर को आउट कर दिया। इसके बाद स्मिथ और रैनशॉ के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई, जिसे उमेश यादव की एक आउट स्विंगर ने तोड़ा।

रैनशॉ को उमेश ने कोहली के हाथों स्लीप में कैच करवाया। इसके तुरंत बाद अश्विन ने शॉन मार्श (2 रन) को पुजारा के हाथों लपकवाया। लंच पर जाने तक आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (34 रन) और पीटर हैंड्सकॉब (6 रन) क्रिज पर डटे हुए हैं।

Related posts

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया,श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

Rani Naqvi

मैरिज एनिवर्सरी पर माही ने दिया साक्षी धोनी को यह शानदार गिफ्ट

Aditya Mishra

IND vs ENG T-20: भारत की करारी हार, इंग्लैंड ने 8 विकेट से रौंदा

Saurabh