December 9, 2023 7:07 am
featured देश मनोरंजन

महादेव बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर, श्रद्धा, कपिल और हुमा ने ED से साधा संपर्क, बढ़ी मुश्किलें

enforcement directorate ed महादेव बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर, श्रद्धा, कपिल और हुमा ने ED से साधा संपर्क, बढ़ी मुश्किलें

महादेव बेटिंग ऐप केस में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हीना खान और हुमा कुरैशी ने भी ईडी से संपर्क साधा है.

यह भी पढ़े

एशियन गेम्स में 13वें दिन भारत को मिला चौथा मेडल, अब तक जीते 90 मेडल

 

महादेव बेटिंग ऐप केस में नाम आने के बाद श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हीना खान और हुमा कुरेशी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. सभी का कहना है कि उनकी कुछ पहले से महत्वपूर्ण काम और मीटिंग हैं, इसलिए उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाए. माना जा रहा है कि ईडी उन्हें समय देने को तैयार हो गई है और अब ईडी कुछ दिनों बाद दूसरा समन जारी करेगी.

बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने ‘महादेव बेटिंग ऐप’ से जुड़े धनशोधन मामले में कॉमेडियन श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को समन भेजकर अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. संघीय जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजकर छह अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दे चुकी है. हालांकि, रणबीर कपूर ने ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा था.

अधिकारियों ने बताया कि हाल में तीनों कलाकारों को समन भेजकर एजेंसी के रायपुर कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा गया है. एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इनका बयान दर्ज करेगी और यह समझने की कोशिश करेगी कि ऐप के प्रवर्तकों द्वारा कथित तौर पर किए गए भुगतान और धन प्राप्ति का तरीका क्या था. माना जा रहा है कि इन कलाकारों को मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा.

Related posts

चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ईवीएम मुद्दे पर होगी चर्चा

kumari ashu

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट ने मचाया तहलका,तस्वीरें देख भड़कीं TMC सांसद, कह दी ये बात

Rahul

सुशांत के ‘सुसाइड’ और उनकी मैनेजर की ‘आत्महत्या’ के पीछे क्या है कोई किस्मत कनेक्शन?

Mamta Gautam