featured देश

राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार रामनाथ कोविंद ने देश को किया संबोधित

ramnath kovind, addressed country, president, new president

मंगलवार को रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले ली है। वह अब देश के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कोविंद को शपथ दिलाई है। जिसके बाद रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के साथ कुर्सियां बदली। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई है। शपथ ग्रहण के मौके पर इसकी साक्षी कई बड़ी हस्तियां बनी। पीएम मोदी के साथ साथ यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी। राष्ट्रपति पद की शपथ लेते वक्त उनके साथ मंच पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, प्रणब मुखर्जी के साथ खेहर मौजूद थे।

ramnath kovind, addressed country, president, new president
new president of india ramnath kovind

राजनैतिक दलों की सभी हस्तियां मंच के सामने एक कतार में बैठी हुई थीं। वही राष्ट्रपति कोविंद ने अपना भाषण हिंदी में शुरू किया। उन्होंने अपने भाषण में राष्ट्रपति पद का दायित्व देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह पूरी विनम्रता के साथ पद ग्रहण कर रहे हैं। अपने भाषण में उन्होंने राष्ट्रनिर्माण की बात कही है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रनिर्माण केवल रानीतिक पार्टी से नहीं होता है बलकि सभी देशवासियों से राष्ट्रनिर्माण होता है। उन्होंने कहा है कि किसान, महिला, वैज्ञानिक से राष्ट्रनिर्माण होता है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रनिर्माण के लिए हर स्टार्टअप जरूरी होता है।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा है कि सिर्फ राजनैतिक स्वतंत्रता ही काफी नहीं होती है और अकेली सरकार से राष्ट्रनिर्माण नहीं हो सकता है, हमें गर्व है कि हम बहुत अलग हैं, फिर भी एक हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा है कि भारत के प्रत्येक नागरिक पर हमें गर्व है और देश का हर नागरिक राष्ट्रनिर्माता है। उन्होंने कहा है कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है और हम सबने एक दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीखा है। अपने बचपन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा है कि वह एक छोटे से गांव से आए हैं और एक गरीब परिवार में पले बढ़े हैं। वही इस सब के बीच एक खास बात जरूर देखने को मिली है। जैसे ही वह राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मंच से उतर रहे थे तो पहला नारा भारत माता की जय का लगा लेकिन दूसरा नारा जय श्री राम का भी लगा।

Related posts

UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम जल्द, जानें कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Rahul

बहन सोनम को शादी का ये खास गिफ्ट देंगे हर्षवर्धन

rituraj

बारिश, भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

bharatkhabar