Breaking News featured देश यूपी राज्य

रामजन्म भूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख

229053 supreme court रामजन्म भूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख

नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख को बढ़ा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 मई निर्धारित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्वामित्व को लेकर इससे पहले 6 अप्रैल के सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी,लेकिन आज मामले की सुनवाई नहीं हो सकी और तारीख को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया।

इससे पहले कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता राजू रामचंद्रन ने अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि इस मामले को बड़े संवैधानिक बेंच को सौंपा जाए। रामचंद्रन ने कोर्ट से अपील की कि राष्ट्रीय महत्व वाले इस केस की व्यापक तौर पर स्वीकृति जरूरी है। मामले की सुनवाई मुस्लिम पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव धवन की बीमारी की वजह से न आने की वजह से टाल दिया गया। 229053 supreme court रामजन्म भूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख

वहीं हिंदू महासभा के अधिवक्ता विष्णु शंकर का कहना है कि ये मामला संविधान का नहीं है, सिर्फ एक संपत्ति विवाद है इसलिए इसे लार्जर बेंच में भेजने की कोई जरूरत नहीं है। एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता ने कहा कि यह मुद्दा ऐसा है कि पूरे देश के सोशल फैब्रिक को प्रभावित कर सकता है इसलिए हम चाहते हैं इस मामले को लार्जर बेंच को सौंपा जाए।सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद का मामला संविधान पीठ को सौंपने से इनकार किया था।

एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच से कहा था कि भूमि विवाद संविधान पीठ को सौंप दिया जाये क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय में प्रचलित बहुविवाह प्रथा के मुद्दे से ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस पर कोर्ट ने कहा कि सभी पक्षों को सुनने के बाद ही इसे संविधान पीठ को सौंपने के बारे में निर्णय लिया जायेगा। धवन ने पीठ से कहा कि अयोध्या भूमि विवाद मुस्लिम समुदाय में प्रचलित बहुविवाह प्रथा से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है और पूरा राष्ट्र इसका जवाब चाहता है।’

Related posts

राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी कैबिनेट के नवरत्नों को दिलाई शपथ, 4 को मिला प्रमोशन

Pradeep sharma

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना के कारण मौत, कराची के आर्मी अस्पताल में था भर्ती

Rani Naqvi

प्रद्युम्न हत्याकांड: मृतक के पिता ने अग्रिम जमानत का किया विरोध

Pradeep sharma