देश राज्य

राज्यसभा में सीताराम येचुरी की विदाई पर भावुक हुए रामगोपाल यादव

ramgopal yadav, sitaram yechury, emotional, rajya sabha

नई दिल्ली। गुरूवार को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को राज्यसभा में विदाई दी गई। जिसमें उनके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। हामिद अंसारी को विदाई देते वक्त राज्यसभा का माहौल भारी हो गया। क्योंकि इसी दिन सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी को भी राज्यसभा से विदाई दी गई। इस मौके पर येचुरी को विदाई देते हुए सपा के नेता और टीएमसी के डेरेक ओब्रायन भावुक गो गए और येचुरी के विदाई देते हुए इमका आंखे नम हो गई। भावुक होते हुए रामगोपाल ने कहा कि मैं और येचुरी एक साथ ही बैठते हैं। लेकिन अगले सेशन में ये सीट खाली रहेगी। जिसका काफी दुख होगा। रामगोपाल ने येचुरी से कहा कि आप पार्टी के महासचिव हैं और आपको वापस आकर पार्टी के संविधान में बदलाव करने चाहिए।

ramgopal yadav, sitaram yechury, emotional, rajya sabha
ramgopal yadav

बता दें कि येचिरी के विदाई देते वक्त जब रामगोपाल यादव भावुक हो गए तो उनके साथ लेफ्ट के नेता डी राजा और टीएमसी के के नेता ओब्रायन भी भावुक हो गए। जिसपर डेरेक ने भी अपनी कई यादें साझा की। उन्होंने कहा कि घर में मेरी बेटी कहती है कि मैं सीताराम येचुरी की तरह दिखता हूं। क्योंकि मैं भी येचुरी की तरह अपने बाल कलर नहीं करता हूं। सीपीएम के संविधान के मुताबिक किसी भी राज्यसभा के सदस्य द्वारा दो राज्यसभा छोड़ने के बाद तीसरी बार राज्यसभा में तीसरा कार्यकाल नही मिलता है। वहीं येचुरी को तीसरी बार राज्यसभा भेजे जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।

Related posts

मुलायम सिंह यादव को 82वें जन्मदिन की बधाई देने घर पर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह

Neetu Rajbhar

भारी बर्फबारी से ढकी घाटी, दिल्ली सहित उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

shipra saxena

पीएम मोदी ने बताया कैसे केंद्र सरकार कर रही नए भारत का निर्माण

kumari ashu