featured देश

पतंजलि की PC में बोले रामदेव, सन्यासी होगा कंपनी का उत्तराधिकारी

ramdev पतंजलि की PC में बोले रामदेव, सन्यासी होगा कंपनी का उत्तराधिकारी

नई दिल्ली। भारत में अपनी आयुर्वेदिक पहचान बना चुका पतंजलि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। चाहे वो कॉमेटिक्स हो या फिर घर का सामान, पतंजलि हर व्यक्ति की जरूरत का सामान बना रहा है। पतंजलि की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुस्लिम लोगों को गोमूत्र के नाम पर भड़काया जा रहा है।

ramdev पतंजलि की PC में बोले रामदेव, सन्यासी होगा कंपनी का उत्तराधिकारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बोले रामदेव

रामदेव ने कहा, 10561 करोड़ हुआ टर्नओवर, 1-2 साल में पतंजलि होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड।

रामदेव ने कहा कि शहीदों के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल बनाया जाएगा ताकि शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सकें।

रामदेव ने कहा, मैं और बालकृष्ण एक पैसा नहीं लेते हैं, जो भी शख्स पतंजलि योगपीठ का उत्तराधिकारी बनेगा वो सन्यासी ही होगा। किसी भी बिजनेस मेन को पतंजलि का उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए शहीदों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देगी पतंजलि।

रामदेव ने कहा, पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई।

रामदेव ने कहा, लोगों का भरोसा हमारी ताकत, गोमूत्र को लेकर लोगों को भ्रमित किया जाता है।

रामदेव ने कहा, पिछले साल कारोबार 10 हजार करोड़ रुपये रहा है। आने वाले दिनों में इसे और भी ज्यादा बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा, पतंजलि के सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिनमें गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है।

रामदेव ने कहा, पतंजलि का मकसद पैसे बनना नहीं बल्कि लोगों को अच्छे आयुर्वेदिक उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है।

नोएडा में लगेगा प्लांट

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कि पतंजलि ने 400 एकड़ जमीन ले ली है और यहां यूनिट लगेगी। इस यूनिट की 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी। इसके साथ ही पूरे देश में हजारों एकड़ पर हम जैविक खेती कर रहे हैं जिससे लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सकें।

 

Related posts

राजधानी में बढ़ा ‘बर्ड़ फ्लू’ का खतरा, बत्त्खों की मौत के बाद संजय झील बंद

Aman Sharma

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 3 सितंबर से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर

shipra saxena

अमेरिका का ये बच्चा यूट्यूब चैनल से कमाता है एक साल में 115 करोड़ रुपये

Rani Naqvi