featured मनोरंजन

28 मार्च से दूरदर्शन पर फिर शुरू होगा रामायण, देंखे पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे

रामायण 28 मार्च से दूरदर्शन पर फिर शुरू होगा रामायण, देंखे पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से भारत भर में लॉकडाउन घोषित हो चुका है. ऐसे में लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की मनाही है. इस दौरान घर पर समय बिताना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए प्रसार भारती दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज लेकर आया है. 90s के दौर का सबसे पसंदीदा धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ दोबारा रिलीज होने जा रहा है. अभी तक इसे लेकर बातचीत चल रही थी. लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीख, समय और चैनल का भी ऐलान हो चुका है.

रामायण को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा’.

जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा ।

Related posts

‘ओखी’ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे पीएम मोदी, हालात का लेंगे जायजा

Vijay Shrer

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Rani Naqvi

आदित्य नारायण के पास बचे है केवल 18 हजार रुपए, बोले- ‘ऐसे ही रहा तो बेचनी पड़ेगी बाइक’

Pritu Raj