छतीसगढ़ | पूरे देश मे योग एक त्योहार के तरह मनाया जा रहा है, देश के पीएम से लेकर कई बड़े नेता भी योग कर रहे हैं। लगभग हर राज्य मे योग किया जा रहा है।
छतीसगढ़ मे भी योग दिवस शानदार तरीके से मनाया गया। मुख्यमंत्री रमण सिंह ने ईस मौके पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा कि मोदी जी के ही बदौलत आज योग विश्व भर मे प्रसिद्ध हुआ। उन्होने आगे कहा कि 21 जून को यादगार बनाने मे मोदी जी की अहम भूमिका है, हमे उनको धन्यवाद देना चाहिए। इसी कड़ी मे उन्होने आगे कहा कि ईस कार्यक्रम मे शामिल होकर मुझे अच्छा लग रहा है।
आपको बता दे कि उर्जा मंत्री आर.के.सिंह भी वहाँ मौजुद थे। योगा की खुबियों का बखान करते हुए सिंह ने कहा कि योग हमे न सिर्फ मानसिक रुप से बल्कि शारीरिक तंदरुस्ती भी प्रदान करता है। उन्होने आगे कहा कि योग से ईंसान फिट और तनावमुक्त रहता है।
आपको बताते चले कि केन्द्र और राज्य मंत्री पूरे देश भर मे लोगों को योग के महत्व बता रहे हैं।