Breaking News featured देश यूपी

राजपथ परेड: राम मंदिर वाली झांकी ने मारी बाजी, UP की झांकी को मिला पहला स्थान

EsqRHAzXcAIiA4u राजपथ परेड: राम मंदिर वाली झांकी ने मारी बाजी, UP की झांकी को मिला पहला स्थान

नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया ने भारत की ताकत देखी। इसी के साथ भारत की सांस्कृतिक पहचान और परमपराओं का भी संगम देखने को मिला। गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर दिखाई गई राम मंदिर की झांकी ने बाजी मार ली है। यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राम मंदिर की झांकी लिए यूपी सरकार को इनाम देंगे। बता दें कि पिछली बार गणतंत्र दिवस में यूपी की झांकी दूसरे स्थान पर रही थी।

 

आपको बतादें कि  राजपथ पर ना सिर्फ सैना ने अपनी ताकत दिखाई बल्कि देश की विभिन्न संस्कृति और अनेकता में एकता की मिसाल भी झलक भी राजपथ पर देखने को मिली। इसी बीच इस बार का गणतंत्र दिवस राजपथ की परेड के लिहास से काफी खास रहा। क्योंकि इस बार उत्तर प्रदेश की तरफ से राम मंदिर की झांकी निकाली गई। जब राजपथ पर राम मंदिर की झांकी आई तो नजारा देखने वाला था। यानी अब से उत्तर प्रदेश की राम मंदिर से हुआ करेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए चंदा अभियान भी शुरु हो गया है आपको बतादें कि सबसे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया।

 

सीएम योगी का था आइडिया-

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकियों को देश का गौरव समझा जाता है. इस बार यूपी की तरफ से क्या थीम हो. इस पर राज्य सरकार की तरफ से खूब माथा पच्ची हुई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आयडिया ही सबको पसंद आया. झांकी में राम मंदिर के मॉडल का आइडिया सीएम योगी का ही था.

 

योगी ने एक बैठक में कहा था, “प्रधानमंत्री जी ने मंदिर का भूमिपूजन कर दिया. देश दुनिया के लिए लोग देखना चाहते हैं कि प्रभु राम का मंदिर कैसे होगा.” बस सीएम की इसी बात पर फैसला राम मंदिर के पक्ष में गया. केंद्र सरकार के अफसरों के साथ हुई बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा गया, जिसे मान लिया गया.

 

 

 

Related posts

ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल, NCB ने दोबारा भेजा समन

Aman Sharma

RTI Act: सरकारी रूपी सत्ता प्रतिष्ठान कि लोकायुक्त की जांच को अपने अधिकार में लेने की मांग

bharatkhabar

बहरीन के प्रधानमंत्री ने दाना मांझी को आर्थिक सहायता देने का किया एलान

shipra saxena