featured देश यूपी राज्य

राम मंदिर मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यह मांग करेगी सरकार

supreme court of india 1509612898 राम मंदिर मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यह मांग करेगी सरकार

नई दिल्ली: चुनावी माहौल के बीच सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर सकता है. मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच के सामने सूचीबद्ध है, जो उचित पीठ के पास सुनवाई की तारीख तय कर सकती है।

supreme court pic राम मंदिर मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यह मांग करेगी सरकार

सरकार करेगी जल्द सुनवाई की मांग

मामले की सुनवाई से पहले की सभी जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कोर्ट अयोध्या मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू कर देगा. वहीं सरकार का कहना है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त करेगी कि वह जल्द से जल्द इसपर सुनवाई करे.

शुक्रवार को नए मामलों की सुनवाई का दिन होता है. इसलिए, तेज़ी से सुनवाई होती है. ऐसे में आइटम नंबर 7 के तौर पर सूचीबद्ध अयोध्या केस की भी लंबी सुनवाई नहीं होगी. ये सुनवाई खास तौर पर मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू करने की तारीख तय करने के लिए ही हो रही है.

ऐसे में कोर्ट इस बात का एलान कर सकता है कि सुनवाई के लिए विशेष बेंच किस दिन बैठेगी. मामले से जुड़े पक्ष कल कोर्ट से ये मांग भी करेंगे कि इसकी लगातार सुनवाई की जाए. एक तय समय सीमा में सुनवाई खत्म की जाए. हालांकि, यहां ये समझना जरुरी है कि अब तक अयोध्या मामले की सुनवाई 3 जजों की बेंच ने की है. कल मामला 2 जजों की बेच के सामने लग रहा है. ऐसे में ये बेंच अगली तारीख का तो एलान कर सकती है.

लेकिन उसके ये कहने की उम्मीद नहीं है कि 3 जजों की जो बेंच अगली तारीख को मामला सुनेगी, वो उसे किस तरह से सुने. संभावना यही है कि इस सवाल को अगली बेंच पर छोड़ दिया जाएगा. बेंच के सदस्य कौन-कौन होंगे, ये भी कल नहीं तय नहीं होगा. अगली सुनवाई से पहले जब लिस्ट जारी होगी, उसी से इस बात का पता चल सकेगा.

Related posts

तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

lucknow bureua

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Shailendra Singh

सीएम योगी बोले- सब बढ़ो आगे बढ़ो

Pradeep sharma