featured Breaking News देश

दोनों पक्ष मिलकर सुलझाए राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवादः SC

SUPREME COURT दोनों पक्ष मिलकर सुलझाए राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवादः SC

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद सूबे के गलियारों में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा गूंजने लगा है। योगी के सीएम बनने के बाद सबको उम्मीद है कि अयोध्य़ा में राम मंदिर का निर्माण जल्द ही होगा। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले पर टिप्पणी दी है। कोर्ट ने कहा है कि दोनों पक्ष मिलकर ही इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं और इसे सुलझा सकते हैं।

SUPREME COURT दोनों पक्ष मिलकर सुलझाए राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवादः SC

धर्म और आस्था से जुड़ा मामला

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का मामला विशेष धर्म के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है इस पर फैसला सुनना से लोगों की भावनाएं आहात होंगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर इस मामले को सुलझाने के लिए अगर कोर्ट की मध्यस्ता की आवश्कता होगी तो कोर्ट वो करने के लिए तैयार है।

आगे बोलते हुए कोर्ट ने कहा कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सुलह के लिए अब तक जो कुछ भी हुआ है उसे भूलकर एक बार फिर से कोशिश करें। गौरतलब है कि राम जन्म भूमि का मामला लंबे समय से कोर्ट में पेंडिग चल रहा है। हिन्दु धर्म के लोगों का कहना है कि ये राम की जन्मभूमि है इसलिए यहां पर मंदिर बनना चाहिए, वहीं मु्स्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण होना चाहिए।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाय़र की थी जिस पर आज सुनवाई हो रही थी। कोर्ट ने विवाद को परिसर के बाहर सुलझाने की कोशिश करने पर टिप्पणी की है। अब इस मामले में 31 मार्च को अगली सुनवाई होगी।

Related posts

सीएम व मंत्री ने संयुक्त रूप से 7 करोड की लागत से नवनिर्मित महिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया

mahesh yadav

अयोध्या में दीपोत्सव का बनेगा आज विश्व रिकॉर्ड, श्री राम की शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

Neetu Rajbhar

WTC Final 2021: शुरू हुआ टेस्ट का महामुकाबला, रोहित और गिल की बढ़िया शुरूआत

Shailendra Singh