Breaking News featured देश

बिगड़े बोल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना राम सेना प्रमुख ने कुत्तों की मौत से की

14 34 बिगड़े बोल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना राम सेना प्रमुख ने कुत्तों की मौत से की

कर्नाटक। जब देश के चौथे स्तंभ का नींव ही हिलने लगे तो आखिर लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रह सकता है। पत्रकार तो मानो पैरों की धुल बन कर रह गए हों। कोई कुछ भी टिप्पणी कर के निकल जाता है। सरकार चाहे किसकी भी रही हो पत्रकारों पर जुल्म होता रहा है। हद तो उस वक्त हो जाती है जब जनता के प्रतिनिधि भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। बैंगलोर में पत्रकार और समाजसेवी गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

14 34 बिगड़े बोल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना राम सेना प्रमुख ने कुत्तों की मौत से की

बिगड़े राम सेना प्रमुख के बोल

परशुराम वाघमारे को अरेस्ट भी किया गया है, खोजबीन अभी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वाघमारे कथित तौर पर आर.एस.एस का सदस्य रह चुका है। मामले की जांच अभी चल ही रही है, तब तक राम सेना के चीफ प्रमोद मुथलिक ने गौरी लंकेश के मौत पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना कुते से कर दी। एक सभा को संबोधित करते हुए मुथलिक ने कहा कि पिछले सरकार में भी बहुत पत्रकारों की जाने गई हैं, लेकिन कोई पूछने वाला नही था।

यूपीए सरकार पर लगाई तोहमद

मुथलिक ने आगे कहा कि यू.पी.ए सरकार की नाकामी किसी को नही दिखी लेकिन सब ये चाहते हैं कि लंकेश की मौत पर मोदी जी टिप्पणी करें। हद तो तब हो गई जब मुथलिक ने ये कहा कि आखिर मोदी जी कर्नाटक में एक कुते के मरने पर क्यों कोई टिप्पणी करें।

हत्यारा का नहीं है राम सेना से कनेक्शन दी सफाई

वाघमारे पर टिप्पणी करते हुए मुथलिक ने कहा कि उसको कोई कनेक्शन श्री राम सेना के साथ नही है। फोटो खींचा लेने से वो किसी संस्था को सदस्य नही हो जाएगा। उन्होनें ने आगे कहा कि मुझे ये नही पता कि वाघमारे ने एस.आई.टी के सामने क्या कहा है पर मैं ये साफ तौर पे कह देने चाहता हूं कि उसका श्री राम सेना के साथ कोई कनेक्शन नही है।

वही दूसरी ओर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी.परमेश्वर ने ताजा बयान दिया है कि जैसै ही जाँच खत्म होगी, चार्जशीट दायर होगा और कानुन अपना काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी कोई टिप्पणी नही करना चाहता हुँ, एस.आई.टी अपना काम कर रही है, और मै चाहता हुँ कि निष्पक्ष जाँच हो।

आपकों बता दें कि 12 जून को एस.आई.टी ने वाघमारे को गिरफ्तार किया था, उसपर आरोप है कि उसने ही गौरी लंकेश पर गोली चलाई थी। तफ्तीश करते हुए इसी केस मे पाँच अन्य (नवीन, अमोल, मनोहर, प्रवीण और अमित) को भी गिरफ्तार किया गया है।आपको बता दें कि 5 सितंबर 2017 को लंकेश को उनके घर के सामने गोली मार दी गई थी।

Related posts

दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी कट ऑफ जारी, 18 अक्टूबर से शुरू होगा दाखिल

Neetu Rajbhar

सबसे ज्यादा दान देने वाले भारतीय बने अज़ीम प्रेमजी, हर दिन 22 करोड़ करते है दान

Samar Khan

उत्ताराखंड की सीमा को और मजबूत बनाने के लिए बनाए जाएगी माउंटेन रेजीमेंटी

Rani Naqvi