featured देश राज्य

दिल्ली-गाजियाबाद पहुंची पंचकूला की आग, डीटीसी बस में लगाई आग

pic 3 3 दिल्ली-गाजियाबाद पहुंची पंचकूला की आग, डीटीसी बस में लगाई आग

पंचकूला में सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख राम रहीम पर फैसला सुनाए जाने के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हालात तो अब ऐसे हो गए हैं कि डेरा समर्थकों और गुडों में फर्क नजर नहीं आ रहा है। डेरा समर्थकों ने लगातार आगजनी मचानी शुरू कर रखी है। पंचकूला में सबसे ज्यादा आगजनी और हिंसा देखी जा रही है। पंचकूला में जहां देखों वहां पर डेरा के समर्थकों ने तबाही मचा रखी है।

pic 3 3 दिल्ली-गाजियाबाद पहुंची पंचकूला की आग, डीटीसी बस में लगाई आग
ram rahim supporter attack

धीरे-धीरे यह आग चारों तरफ फैलती जा रही है। यहां तक कि दिल्ली तथा यूपी में भी फैसले से नाराज लोगों ने हिंसा करनी शुरू कर दी है। दिल्ली के नंदनगरी और शाहदरा में लोगों ने हिंसा मचानी शुरू कर दी है यहां लोगों के में हिंसा शुरू हो गई है। यहां डीटीसी बस में आग लगा दी गई है। दिल्ली में पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। वही गाजियाबाद में भी इसको लेकर लोगों ने सड़कों पर आना शुरू कर दिया है। राम रहीम के समर्थकों का सड़कों पर आने के बाद भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। वही फिरोजपुर, बठिंडा में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

वही इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। जिसमें यह तय किया जा रहा है कि हालात से किस तरह निपटना है। ऐसी ही ए बैठक जाट आंदोलन के दौरान भी मचाई गई थी। आपको बता दें कि चारों तरफ पंचकूला में तबाही ही तबाही का माहौल बना हुआ है। लोग आगजनी मचाने के बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर लोगों के आने के कारण आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और सेना भी उग्र हुई भीड़ के सामने बेबस नजर आ रही है। वाटर केनन के साथ पुलिस आंसू गैस के गोल के गोले तथा और भी बल का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन फिर भी पंचकूला में हालात बेहद ही खराब हो गए हैं।

धारा 144 लागू होने के बाद भी इतनी भारी मात्रा में लोग पहुंचे इसपर काफी सारे सवाल उठाए जा रहे थे। जिसको लेकर कोर्ट द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि अगर किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान होता है तो इसके लिए डीजीपी जिम्मेदार होंगे। बता दें कि फैसला सुनाने के बाद भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई है कि वह मीडिया पर क्या पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस पर भी समर्थक पत्थरों से हमला कर रहे हैं। इस दौरान खबर है कि कई मीडिया कर्मी तथा पुलिस भी उग्र भीड़ का शिकार हुए हैं। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं।

Related posts

पंजाब में एंट्री को लेकर नई गाइडलाइन, फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोरोना रिपोर्ट होगी जरूरी

Saurabh

MCD के नतीजों के बाद आपने सोशल मीडिया पर सर्च किया #केजरीवाल!

kumari ashu

मुख्यमंत्री आवास पर जारी बैठक, गहलोत की कोशिश जल्द से जल्द बुलाया जाए सत्र

Rani Naqvi