देश राज्य

राम रहीम के बाद बेटा संभालेगा डेरे की गद्दी, परिवार ने किया फैसला

Jasmeet Singh Insan राम रहीम के बाद बेटा संभालेगा डेरे की गद्दी, परिवार ने किया फैसला

साध्वियों के यौण शोषण मामले में आरोपी पाए गए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि अब डेरे की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। जानकारी के अनुसार राम रहीम के पास 1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति है। डेरे की जिम्मेदारी सौंपने के लिए राम रहीम के गांव गुरुसर मोडिया में बैठक का आयोजन किया गया है।

Jasmeet Singh Insan राम रहीम के बाद बेटा संभालेगा डेरे की गद्दी, परिवार ने किया फैसला
Jasmeet Singh Insan

राम रहीम से मिलने के लिए उसके परिवार वालों ने रोहतक जेल में आवेदन दिया है। इस बैठक में राम रहीम के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया है। बैठक में यह चर्चा की गई कि राम रहीम की संपत्ति का मालिक उसके बेटे को बनाया जा सकता है। इस बैठक में राम रहीम का बेटा हरजीत कौर, मां नसीब कौर तथा पत्नी हरजीत कौर शामिल हुए थे। लेकिन इस बैठक में राम रहीम की गोद ली गई बेटियों को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन खबर आ रही थी कि राम रहीम की संपत्ति को गोद ली गई बेटी को दी जाएगी लेकिन परिवार जानकारी है कि परिवार द्वारा उसके बेटे को संपत्ति का मालिक बनाया जा सकता है।

 

Related posts

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई, बेरोजगारी पर प्रदर्शन आज, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने 8 साल में लोकतंत्र को किया बर्बाद

Nitin Gupta

यमुना एक्सप्रेसवे ने फिर ली एक की जान, चार के घायल होने की खबर

bharatkhabar

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई

mahesh yadav