featured धर्म

राम जन्म भूमि पूजन की कैसी चल रहीं तैयारियां?

ram 1 3 राम जन्म भूमि पूजन की कैसी चल रहीं तैयारियां?

राम जन्मभूमि का पूजन 5 अगस्त को होने जा रहा है। इस दिन 31 सेकेंड के मुहुर्त के बीच पीएम मोदी राम जन्मभूमि का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। आयोध्या में राम जन्मभूमिक के पूजन को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं।
भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।

ram 2 3 राम जन्म भूमि पूजन की कैसी चल रहीं तैयारियां?
भूमि पूजन होने के बाद राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। मंदिर का निर्माण पूरा होने में तीन से चार साल का वक्त लगेगा। मंदिर निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन एकजुट होकर मुस्तैद है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त के अयोध्या दौरे पर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। खास तौर पर उन रास्तों पर जहां से पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। सुरक्षा का दायरा बढ़ा कर 7 जोन में कर दिया गया है। डीएम एके झा के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में गाजियाबाद में तैयार चांदी की ईंट भी लगेगी। जिले से चार सराफा व्यापारियों का दल मंगलवार को इसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बुधवार को वहां के ट्रस्ट को समर्पित करके वापस लौटेंगे। गाजियाबाद सराफा असोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने बताया कि इसमें कुल 122 व्यापारियों ने सहयोग किया है। इसमें तीन मुस्लिम भाई भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 22 किलो 600 ग्राम की इस ईंट की कीमत 14 लाख 60 हजार के करीब है।

3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा. यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा, इस दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपने घरों के बाहर दिए जलाएं. साथ ही अयोध्या में दीवारों की सजावट का काम शुरू हो गया है।5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे. रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं, 5 अगस्त बुधवार का दिन है ऐसे में उस दिन हरे रंग के वस्त्र में होंगे रामलला. भगवान राम के अलावा तीनों भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और साथ-साथ हनुमानजी को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी।

भगवना राम के मंदिर बनाने की शासन और प्रशासन की तरफ से जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। इस कोरोना के समय में भी आयोध्या में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। आयोध्या को पूरी तरह से सजा दिया गया है।

Related posts

गुरु पूर्णिमा 2018-ऐसे करें शुभ मुहूर्त में पूजा, मिलेगी कष्टों से मुक्ति

mohini kushwaha

यूपी के बलिया में कथित ‘गाय तस्करी’ पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में एक मौत

bharatkhabar

Land For Jobs Scam Case: ईडी ने दिल्ली, मुंबई व पटना के कई जगहों पर की छापेमारी

Rahul