राज्य featured देश

गठबंधन टूटने की वजह मुफ्ती सरकार : राम माधव

ram madhav 2 गठबंधन टूटने की वजह मुफ्ती सरकार : राम माधव

दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आजकल खूब चर्चा मे हैं। जबसे बी.जे.पी ने पी.डी.पी से अपना समर्थन वापस लिया है, राम माधव लगातार मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं और जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं। उनका मुख्य मकसद लोगों तक ये पहुँचाना है कि मुफ्ती सरकार के कारण ही गठबंधन टूटा और इसमे बी.जे.पी का कोई दोष नही है।

ram madhav 2 गठबंधन टूटने की वजह मुफ्ती सरकार : राम माधव

सद्भावना का संकेत देने के लिए किया था फैसला

एक ईंटरव्यु का दौरान उन्होंने सीजफायर को सही ठहराते हुए कहा कि हमने ये फैसला सद्भावना का संकेत देने के लिए किया था, लेकिन अलगाववादी और आतंकवादी ये बात समझ नही पाए। गठबंधन पर तंज कसते हुए माधव ने कहा कि राजनीति मे बहुत प्रकार के रंग होते हैं, आप सभी रंगो को मिलाकर इंद्रधनुष बना तो सकते हैं लेकिन इंद्रधनुष ज्यादा देर टिकता नही है।

अपनी योजनाओं के बारे मे बताते हु्ए माधव ने कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर के लिए चार दिशाओं मे काम करेगी। पहला आतंकियो को अंत तक खात्मा, दूसरा कानूनी साधनों के माध्यम से आतंकवादियों के ग्राउंड नेटवर्क से निपटना, तीसरा डायलोग के माध्यम से सभी जरुरी लोगों को इस अभियान से जोड़ना, चौथा राज्य का विकास।

Related posts

उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ा भगवा रंग, नाराज दलितों ने की दोबारा नीला करने की मांग

rituraj

IND vs SA:  भारत की टीम 223 रन पर ऑलआउट, किंग कोहली ने बनाए 79 रन, रबाडा ने 4 विकेट झटके

Saurabh

सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

Rahul