featured देश राज्य

राम जेठमलानी ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा

Ram Jethmalani राम जेठमलानी ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा

नई दिल्ली। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा बीजेपी के नेता बी.एस. येदियुरप्पा को बहुमत से आठ सीट कम आने के बावजूद नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करने से नाराज वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने गुरूवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमृर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने जेठमलानी को शुक्रवार को संबंधित पीठ के समक्ष अपनी याचिका का उल्लेख करने के लिए कहा।

Ram Jethmalani राम जेठमलानी ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा

बता दें कि कानूनी लड़ाई लड़ने से सेवानिवृत्ति ले चुके जेठमालनी ने पीठ को बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल का आदेश “संवैधानिक शक्ति का पूरी तरह से दुरुपयोग है। सर्वोच्च न्यायालय ने बीते बुधवार मध्य रात्रि को हुई सुनवाई में येदियुरप्पा के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। येदियुरप्पा ने कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह राजभवन में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

हालांकि, न्यायालय ने उस पत्र की मांग की है, जो येदियुरप्पा ने कर्नाटक के राज्यपाल को खुद के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की सूचना देने के लिए लिखा था। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण उसके समक्ष पेश मामले के अंतिम नतीजे के अधीन है।

Related posts

Hathras Gangrape: JNMC की MLC रिपोर्ट में हुआ यह बड़ा खुलासा, सुनकर हुई हैरानी

Aditya Gupta

उन्‍नाव केस: पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्‍द सुलझा सकती है गुत्‍थी!

Shailendra Singh

मुठभेड़ के दौरान हिंसक झड़पें, 6 घायल, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Srishti vishwakarma