featured यूपी

सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करवा सकते हैं अखिलेशः सूत्र

samajwadi mahabharat 2 सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करवा सकते हैं अखिलेशः सूत्र

लखनऊ। सपा में एक बार फिर से दंगल शुरू हो गया। पहले मुलायम सिंह यादव ने सूची जारी की और अखिलेश नाराज हो गए और उन्होंने अपने प्रत्याशियों को टिकट दे दिया। शुक्रवार को इसी कड़ी में समाजवादी युवजन सभा की महत्वपूर्ण बैठक सपा कार्यालय में होने वाली है। इस बैठक में शिवपाल मौजूद है। बैठक में शिवपाल और अखिलेश यादव की सूची को संशोधित करके एक अगल से सूची तैयार की गई है, जिसमें  3 प्रत्याशियों के टिकट फिर बदले गये हैं।

akhlesh mulayam shivpal2 सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करवा सकते हैं अखिलेशः सूत्र

अपडेट

  • सपा में मचे घमासान को शांत कराने के लिए मुलायम सिंह ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है।
  • पनियरा जनपद महाराजगंज के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गनपत सिंह आर एल डी में हुए शामिल।
  • प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मसूद ने पूर्व विधायक गनपत सिंह का आर एल डी में किया जोरदार स्वागत।
  • सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव चुनाव आयोग जाकर सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करने की सिफारिश कर सकते हैं।
  • रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश यादव के समर्थन में है और उनके लिए चुनाव प्रचार करने करेंगे।
  • सीएम अखिलेश के विरोधी,हमारे विरोधीः रामगोपाल
  • सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव,राहुल गांधी से बातचीत करके कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं।
  • मुलायम के आवास प्रत्याशियों की सूची लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव
  • शिवपाल ने 3 प्रत्याशियों की सूची में किया हेर-फेर
  • बरेली के भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम,चंदौली के सैय्यदराजा से मनोज कुमार सिंह को टिकट मिला।
  • दायूं से फखरे अहमद की जगह आबिद रज़ा को टिकट मिला।

मुलायम सिंह ने बुलाई बैठक

गुरूवार के बाद शुक्रवार को भी सपा में घमासाना जारी होने के कारण पार्टी की छवि को खराब होता देख मुलायम सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर 10.30 बजे एक बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में अखिलेश और शिवपाल की सूची को मिलाकर एक संशोधित सूची तैयार की जा सकती है।

अखिलेश की बैठक अलग

शिवपाल यादव एक तरफ सपा नेताओं के साथ बैठक करके संशोधित सूची तैयार करने में लगे हुए है। तो वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव अपने आवास पर खास लोगों से कर रहे मुलाकात कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद सपा में घमासान थम सकता है। अखिलेश की कोर की बैठक में 8 से नेता मौजूद है। कोर से साथ बैठक खत्म होने के बाद अखिलेश, मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर सकते हैं।

कौन सी लिस्ट है आखिरी

एक तरफ अखिलेश यादव अपनी लिस्ट जारी कर रहे हैं, दूसरी तरफ शिवपाल लेकिन सवाल ये है कि आखिरी सूची कौन सी है। आधिकारिक तौर पर देखा जाए तो मुलायम सिंह यादव ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने का जिम्मा शिवपाल को दिया है।

आजम का अफसोस

सपा में चल रहे सियासी घमासान पर पार्टी के नेता आजम खान ने अफसोस जताते हुए अखिलेश से कहा है कि वो कोई बीच का रास्ता चुन लें। क्योंकि वर्तमान में जो प्रदेश में पार्टी की स्थिति है उससे तो पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा है।

 

 

Related posts

सीजफायर खत्म होते ही 4 आतंकवादियों को 72 हूरों से मिलने किया सुरक्षा बलों ने रूखसत

piyush shukla

अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

shipra saxena

पटना में आज होगी तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई, पढ़ें शादी की कुछ खास बातें

rituraj