Breaking News featured देश

फिर निकला जाट आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर

jat फिर निकला जाट आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर

नई दिल्ली। एक बार फिर जाट आरक्षण की आग हरियाणा में सुलगने लगी है। आरक्षण की मांग को लेकर आने वाले रविवार को राज्य में दो रैलियां प्रस्तावित हैं। इन रैलियों को देखते हुए और रोहतक जाट आंदोलन की आग देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने अभी से अपनी कमर कस ली है। राज्य के 11 जिलों में प्रशासन ने अपनी चुस्ती बढ़ा दी है। जींद, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक और चरखी दादरी में खासा प्रशासन चौकन्ना है। इन जिलों में मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

jat फिर निकला जाट आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जींद में सांसद राजकुमार सैनी एक रैली कर रहे हैं। यह रैली ओबीसी कोटे में 35 फीसदी आरक्षण को लेकर की जा रही है। वहीं दूसरी रैली यशपाल मलिक कर रहे हैं। ये जाटआरक्षण की मांग के दौरान हुए आंदोलन के वक्त गिरफ्तार हुए लोगों की रिहाई की गुहार कर रहे हैं। लेकिन रैली का आगाज होने के पहले ही विरोध के स्वर गूंजने लगे हैं। रैली के पहले ही सैनी का विरोध होने लगा बीते शुक्रवार को जाट नेता संदीप भारती ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें भी हुई।

अब इन दोनों प्रस्तावित रैलियों को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर अभी से ही कसनी शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर सरकार ने अधिक से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात करने का आदेश दिया है। राज्य में सभी पुलिस मुख्यालयों को अलर्ट पर रखते हुए सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही जहां रैलियां प्रस्तावित की गई हैं । एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है।

 

Related posts

मुड़िया पूर्णिमा मेला पे लगी रोक

Kumkum Thakur

Weather Update: खिलखिलाती धूप से उत्तर भारत को मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेंगा मौसम का मिजाज

Neetu Rajbhar

फ्लाईओवर परियोजना का लखनऊ में लोकार्पण, सीएम योगी सहित रक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

Aditya Mishra