featured देश मध्यप्रदेश राज्य

पीएम मोदी की रैली के वजह से चुनाव आयोग ने बदला PC का समय : कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है जिसे लेकर दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। हालांकि, इससे पहले चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसे टाल दिया गया।

िुे्िुे्ु्िेु पीएम मोदी की रैली के वजह से चुनाव आयोग ने बदला PC का समय : कांग्रेस

सुरजेवाला ट्वीट कर जताई नाराजगी

वहीं चुनाव तारीखों के ऐलान के वक्त में फेरबदल पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अजमेर में पीएम मोदी की रैली की वजह से चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में बदलाव किया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की चुनावी तारीख के लिए 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।

राजस्थान में पीएम मोदी करेगे रैली

राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे पीएम मोदी की रैली है। चुनाव आयोग ने अचानक वक्त बदल दिया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे होगी। क्या चुनाव आयोग स्वतंत्रत है? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अगर चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम मोदी रैली करते तो इस रैली का खर्च भी चुनावी रैली में ही जोड़ा जाता। ऐसे में भाजपा के निर्देश पर ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला है।

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक चुनाव के समय भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर विवाद हुआ था। चुनाव आयोग की ऐलान से पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने चुनाव डेट को ट्वीट कर दिया था तब भी कांग्रेस ने आयोग पर सवाल उठाया था। हालांकि तब आयोग ने इसे महज संयोग बताया था। विपक्षी पार्टियां ईवीएम के मसले पर चुनाव आयोग पर कई बार सवाल उठा चुकी हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने कहा- लोगों की आलोचना झेलने की कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं

Pradeep sharma

कठुआ गैंगरेप मामले में बिग बी के बयान से भड़के फैंस, कहा- ये है बॉलीवुड का असली चेहरा

rituraj

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

Rani Naqvi