धर्म featured

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

नई दिल्ली। बहन और भाईयों के पवित्र और अटूट प्रेम पर आधारित रक्षा बंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का उन्हें वचन देते हैं। इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 26अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार का चलन सदियों पुराना है।

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली
रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

हिंदू धर्म में इस त्यौहार का काफी महत्व होता है। इसकी तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो जाती हैं। भारत में इसे काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आज हम आपको इस त्यौहार को मनाने के पीछे धार्मिक कारण को बताने वाले हैं कि सदियों से चला आ रहा ये त्यौहार क्यो मनाया जाता है।

इस दिन बहनें अपने भाई के लिए तैयार होती हैं और विशेष रुप से उनके लिए थालियां सजाती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूजा के दौरान उपयोग में आने वाली पूजा की थाली को आप किस प्रकार सजा सकते हैं और उसके अंदर कौन कौन सी जरुरी चीज होनी चाहिए।

कैसे सजाएं थाली

  • थाल को किसी गोटेदार कपड़े से कवर कर लें। कोशिश करें कि इसका रंग लाल हो।
  • थाल के बीच में एक स्‍वास्‍थिक बना लें और उसके ऊपर पर मिट्टी का दिया रखें।
  • अब थाली में कुछ छोटी कटोरियां रखें और उसमें आप कुमकुम, हल्‍दी, चावल, दही आदि रखें।
  • थाली के लेफ्ट में राखी रखें और राइट में मिठाई रखें।
  • थाली में भगवान गणेश को भी रख लें।

खट्टे-मीठे रिश्ते की पवित्र ड़ोर पर बना भाई बहन का रिश्ता और भी खास हो जाता है जब बहने अपने भाई को अपना प्यार दिखाने के लिए उनकी कलाई पर रांखी बाँधती हैं और जब भाई उनके लिए उपहार लेकर आता हैं। आप सभी को रक्षा बंधन पर भारत खबर की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें:-

इस वजह से मनाया जाता है हर साल रक्षा बंधन, ये कहानियां ये प्रचलित

 

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हुई मौत, बेटी मल्लिका दुआ ने की खबर की पुष्टि

Neetu Rajbhar

नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने के लिए “उम्मीद” कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Trinath Mishra

उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

mahesh yadav