featured देश बिहार राज्य

वेंकैया नायडू को आरोग्य घेषित करने की याचिका पर राज्यसभा ने मांगा शरद यादव से जवाब

rajya sabha, bihar, patna, demand, sharad yadava,mp39, reply

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में बदलाव के चलते जेडीयू से असंतुष्ट नेता शरद यादव और अली अनवर से राज्यसभा सचिवालय ने उनकी पार्टी की उस याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें शरद यादव ने पटना में विपक्ष की रैली में भाग लेने के बाद जेडीयू राज्यसभा के स्थापित वेंकैया नायडू से दोनों को आरोग्य घोषित करने का अनुरोध किया था। शरद के साथ आरजेडी की रैली में अनवर भी सामिल थे। जेडीयू के महासचिव संजय झा का कहना है कि ये चलन तो पहले से चलता आ रहा है कि राज्यसभा के सदस्य  को विपक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने पर आरोग्य घोषित किया गया है। संजय ने इस मामले में बीजेपी सदस्य जयप्रसाद निषाद का उदहारण दिया। जो आरजेडी से मिल गए थे।

rajya sabha, bihar, patna, demand, sharad yadava,mp39, reply
rajya sabha sharad yadav

बता दें कि उनका कहना है कि हमने दोनों नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में दस्तावेज और कई सबूत दिए हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का उल्लंघन किया और चुनाव आयोग जाकर पार्टी का चुनाव चिन्ह मांगना भी एक पार्टी विरोधी गतिविधि है। शरद को पहले उच्च सदन में पार्टी नेता के पद से हटाया गया था। उन्होंने लालू प्रसाद नीत आरजेडी की पटना रैली में भाग लिया। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने के पार्टी के संकल्प के खिलाफ जाने का आरोप लगाया।

Related posts

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

mahesh yadav

नाथ संप्रदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत और सीएम योगी रहे साथ-साथ

piyush shukla

गर्मियों के मौसम में दोस्त की शादी में जाने के पहले ऐसे बने स्टाइलो

piyush shukla