Breaking News featured देश

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा हाल

2a3d1ea9 0592 49b2 8fda 2880c1f7fae7 कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा हाल

नई दिल्ली। आए दिन देश में अपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। देश में ज्यादातर घटनाएं आम लोगों के साथ ही घटित होती है। लेकिन आज के समय को देखा जाए तो हर किसी को घर से निकले से पहले सोचना पड़ता है कि घर से बाहर निकलूं या नहीं। आए दिन लोगों को जान से मारने की धमकी जैसे सिलसिले चलते रहते हैं। आरोपी इतने शातिर हो गए है कि पुलिस के हत्थे तक नहीं चढ़ते। आज भी एक ऐसा ही जान से मारने की धमकी जैसा मामला सामने आया है। यह धमकी मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए मिली है। जिसके बाद उन्होंने कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव ने गृहमंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है।

पहले भी राजू श्रीवास्तव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है-

बता दें कि लोगों के बीच ‘गजोधर भइया’ के नाम से मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाते हैं,  लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वे काफी सहमे हुए हैं। दरअसल राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस नंबर से राजू श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों को जान से मारने की धमकी दी गई है वह पाकिस्तान के कराची शहर का बताया जा रहा है। राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके बच्चों को मारने की धमकी दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा। इस फोन कॉल के आने के बाद राजू श्रीवास्तव तनाव में हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजू श्रीवास्तव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उस समय भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं। वह 1993 से कॉमेडी कर रहे हैं। उन्होंने विदेशों में भी कॉमेडी के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है।

Related posts

लखनऊ: बालू अड्डा पहुंचा डीएम और महापौर, दिए जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

बारिश से परेशान किसानों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विट, कहा  तत्काल राहत पहुंचाने के दिए गए निर्देश

Rani Naqvi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर

Srishti vishwakarma