राजस्थान

राजनीतिक हल से हुआ सांभर झील का बटवारा

sambhar lake राजनीतिक हल से हुआ सांभर झील का बटवारा

जयपुर। पुराने समय से जयपुर और मारवाड़ के बीच सांभल झील के दावे वाले विवाद में राज्य सरकार की ओर से बीच का रास्ता निकाला गया है। राज्य सकार ने दोनों पक्षों का निवारण करते हुए बीच का रास्ता निकालते हुए सांभल झील को दो गैर आबादी वाले राजस्व गांव घोषित कर दिया है। प्रशासन की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब नागौर क्षेत्र में आने वाली झील का नाम सांभर झील नावां होगा, जबकि जयपुर को दिए गए हिस्से का नाम सांभर झील ही रहेगा।

sambhar-lake

राज्य सरकार करेगी हस्तक्षेप

राजस्व गांव घोषित किए जाने के बाद इस गांव में अब राज्य सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा। राज्य सरकार इस इलाके में होने वाले तमाम विकास कार्यो का सर्वेक्षण करेगी उसके बाद ही कोई काम आगे बढ़ पाएगा।

Related posts

LokSabha Election Live: देखें पूरे देश में कहां से कौन प्रत्याशी हो रहा है आगे?

bharatkhabar

राजस्थान की बिगड़ी राजनीति में नया मोड़, बसपा ने उठाया गहलोत की परेशानी बढ़ाने वाला कदम

Rani Naqvi

राजस्थान-8वीं की पुस्तक में बाल गंगाधर तिलक को बताया ‘आतंकवाद का जनक’

mohini kushwaha