featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः जयपुर में देखे गए जीका वायरस बीमारी के मामले,जेपी ने भेजी विशेष टीम

जेपी नड्डा 2 राजस्थानः जयपुर में देखे गए जीका वायरस बीमारी के मामले,जेपी ने भेजी विशेष टीम

राजस्थानः जयपुर में जीका वायरस बीमारी के कुछ मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर की निगरानी प्रणाली के माध्यम से जयपुर में इस बीमारी के प्रकोप की जानकारी मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा के निर्देश के अनुसार पहले मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद 7 सदस्यों की उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए जयपुर रवाना की गई।

 

जेपी नड्डा 1 राजस्थानः जयपुर में देखे गए जीका वायरस बीमारी के मामले,जेपी ने भेजी विशेष टीम
स्वास्थ्य मंत्री- जेपी नड्डा

इसे भाी पढे़ःजयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य सचिव द्वारा निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय संयुक्त निगरानी समूह की दो बार बैठक हुई है। 5 अक्टूबर, 2018 से उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी नियंत्रण और निगरानी के लिए जयपुर में है। राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है।

सुनिशित क्षेत्र में सभी संदिग्ध मामलों एवं मच्छरों के सेंपल की जांच की जा रही है। वायरल शोध और निदान प्रयोगशालाओं को जांच के अतिरिक्त किट प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य सरकार को जीका वायरस बीमारी और रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आईईसी सामग्री भेजी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के माध्यम से क्षेत्र की सभी गर्भवती माताओं की देख-रेख की जा रही है। राज्य सरकार क्षेत्र में व्यापक देख-रेख और मच्छर कंट्रोल के उपाय कर रही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

बलिया में फर्जी शिक्षक का प्रकरण सामने आने पर किया बर्खास्त, रिकवरी भी होगी

Trinath Mishra

एसबीआई कैशवैन से पांच लाख की लूट कर बदमाश फरार

Rahul srivastava

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 41 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे

Vijay Shrer