यूपी

20 सालों में नहीं बदली यूपी की तस्वीरः राजपाल

rajpal in agra 2 20 सालों में नहीं बदली यूपी की तस्वीरः राजपाल

आगरा। उत्तर प्रदेश चुनावों में नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हास्य अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को आगरा पहुंचे। आगरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘सर्व संभाव पार्टी जल्द चुनावी मैदान में उतरेगी , फिलहाल पार्टी ने 13 प्रत्याशी का चयन कर लिया है। उम्मीद है चुनाव से पहले पार्टी सभी 390 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यूपी में सरकार भी बनाएगी। साथ ही कहा कि ये पार्टी जातिगत नही बल्कि सर्व समाज की पार्टी होगी जो यूपी की तस्वीर बदलेगी।

rajpal-in-agra

20 सालों में नहीं बदले हालात

विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजपाल ने कहा कि पिछले 20 सालों में यूपी की तस्वीर नहीं बदली है। हालात पहले से बुरे हो गए है।

rajpal-in-agra-2

जन्मभूमि से है लगाव

उन्होंने कहा कि यूपी उनकी जन्मभूमि है इसलिए यह पार्टी यूपी के किसान मजदूर लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। साथ ही कहा कि पार्टी मैं मुख्यमंत्री का चेहरा राजपाल यादव होंगे। वहीं, नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि सरकार का कदम अच्छा है पर इसमें परेशान आम आदमी हो रहा है, लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब आम जनता खुद नेता का चयन करेगी और विकास का रास्ता खोलेगी।

rp_rinkitomar_agra रिंकी तोमर, संवाददाता

Related posts

मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह की 10 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त

Rani Naqvi

Dimple Yadav Oath: लोकसभा में आज सांसद पद की शपथ लेंगी डिंपल यादव

Rahul

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे शिवपाल

kumari ashu