यूपी राज्य

शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों से मिले राजपाल

c66e1a15 7927 4422 8b81 ac8858c306bd शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों से मिले राजपाल

लखनऊ। करीब ढाई महीने से आरक्षण घोटाले का आरोप लगाकर धरना दे रहे 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को सपा का साथ मिल गया है। शुक्रवार को सपा नेता ने मुलाकात कर अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। छह सितंबर को होने वाले आंदोलन में शामिल होने की भी बात कही है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य डॉ0 राजपाल कश्यप ने ईको गार्डन पहुंचकर 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनियमितता के विरोध में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी की 30 हजार सीटों का भाजपा सरकार ने नुकसान कराया है।

ओबीसी, एससी संगठित मोर्चा उ0प्र0 के बैनर तले शिक्षक भर्ती आरक्षण में अनियमितता के विरोध और पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुपालन में पिछले 76 दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने डॉ0 राजपाल कश्यप के जरिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इससे पहले इन अभ्यर्थियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। अखिलेश यादव ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।

Related posts

जमीनी विवाद को लेकर सपा नेता को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

Rahul srivastava

फतेहपुर: धाता खनन क्षेत्र में कई राउंड हुई फायरिंग, पुलिस ने साधी चुप्पी

Shailendra Singh

राजेश अग्रवाल के विजन ने बरेली को दिखाई विकास की राह

Shailendra Singh