featured दुनिया देश

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने मुंह की खाई, 4 सैनिक ढेर और तीन बंकर तबाह

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack

अपनी हरकतों से कभी भी बाज ना आने वाले पाकिस्तान ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे उड़ी और नौगाम सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। लेकिन हर बात की तरह इस बार भी पाकिस्तान को भारत के हाथों करारा जवाब दिया गया है। भारत के हाथों पाकिस्तान को दिए गए जवाब में पाकिस्तान मोर्चों को तबाह किया गया। बुधवार को पाकिस्तान को भारत के हाथों करारा जवाब दिया गया। भारत द्वारा की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के चार जवानों की मौत हो गई और 14 अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack
indian army

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी यह है कि भारतीय सेना ने शाम करीब पांच बजे पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई को शुरू कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के दो मोर्चों को उड़ा दिया गया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने उड़ी सेक्टर में एक बार फिर से फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी। वही सेना घाटी में तनाव को देखते हुए तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। सेना ने गुरेज और मच्छल इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

भारतीय कार्रवाई नौशहरा और पुंछ जिले से शुरू की गई है। पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन करना सुबह से शुरू हो गया था। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन बंकरों को तबाह कर दिया गया तथा 15 के करीब वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन होने के साथ साथ पुंछ में किरनी, साब्जियां, बालाकोट, शाहपुर तथा मनकोट सेक्टर के साथ राजौरी में फायरिंग की थी। पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक नागरिक घायल भी हो गया था। पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई में काफी सारे मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है तथा इसकी चपेट में कई घर भी आए हैं।

 

Related posts

पेट्रोल 1.42 रुपये, डीजल 2.01 रुपये सस्ता हुआ

bharatkhabar

बिपिन रावत ने थल सेना और धनोआ ने एयर चीफ का संभाला पदभार

Rahul srivastava

चुनाव रद्द कर मुझे घोषित करें विजेता : डोनाल्ड ट्रंप

Rahul srivastava