featured Breaking News देश

रूस और अमेरिका में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे राजनाथ

Rajnath 2 रूस और अमेरिका में पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे राजनाथ

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अगले हफ्ते रूस और अमेरिका का दौरा करेंगे। 18 सितंबर को राजनाथ जहां रूस के लिये रवाना होंगे वहीं 26 सितंबर को वे अमेरिका यात्रा पर पहुचेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वह आतंकवाद फैला रहे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

rajnath

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही दौरे में गृह मंत्री सीमा पार आतंकवाद में पाकिस्तान के शामिल होने और भारत तथा उसके पड़ोस में आईएस की बढ़ती गतिविधियों का उल्लेख करेंगे। गृह मंत्री की मास्को और वाशिंगटन यात्रा पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक राय बनाने के भारत के प्रयासों को हिस्सा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा बार-बार चेतावनी व कार्रवाई के बाद भी सीमा पार से भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जी-20, ब्रिक्स बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया था।

Related posts

अल्पेश-हार्दिक के बाद अब मेवानी का साथ चाह रही है कांग्रेस

Pradeep sharma

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने छुड़ाएं बंधक लोग, किए तीन आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

Rani Naqvi

Sheetala Ashtami 2022: शीतला अष्टमी का व्रत आज, जानें क्यों लगाया जाता है बासी खाने का भोग

Neetu Rajbhar