Breaking News featured देश

राजनाथ सिंह ने पाक को दी चेतावनी, कहा कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं

Rajnath Singh राजनाथ सिंह ने पाक को दी चेतावनी, कहा कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं

लखनऊ। भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना की सभी लोगों ने जमकर तारीफ की है। तो वहीं मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत एक मजबूत देश है और उसने ये बात साबित भी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई हमको छेड़ेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं।

Rajnath Singh

सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने ये बात मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कही। गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह विजयदशमी के कार्यक्रम के चलते दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं जहां पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऐशबाग में हो रही रामलीला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि लखनऊ आने से पहले राजनाथ ने पाकिस्तान से सटे अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था और राज्यसीमावर्तीं मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इन राज्यों में राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और गुजरात शामिल है। इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्रियों के अलावा पुलिस महानिदेशकों, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारिओं ने भी हिस्सा लिया था।जिसके बाद गृहमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि दिसंबर 2018 तक भारत-पाक सीमा को सील कर दिया जाएगा।

Related posts

मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

lucknow bureua

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Shailendra Singh

योग गुरू बाबा रामदेव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

rituraj