featured यूपी

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, लालजी टंडन को याद कर साझा किए कई किस्से, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, लालजी टंडन को याद कर साझा किए कई किस्से, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र में है। राजनाथ सिंह ने लालजी टंडन की प्रतिमा लगाने पर नगर निगम को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए नगर निगम को बधाई।

राजनाथ सिंह का बयान
  • लालजी टंडन की प्रतिमा लगाने के लिए नगर निगम को बधाई
  • जिंदा दिल इंसान थे लालजी टंडन
  • लालजी टंडन लखनऊ की चाट के शौकीन थे
  • उन्हे लखनऊ की हर बारीक चीज की जानकारी थी
  • लालजी टंडन से मैने बहुत कुछ सीखा है
जिंदा दिल इंसान थे लालजी-राजनाथ

 

राजनाथ सिंह ने लालजी टंडन के प्रतिमा लगाने पर नगर निगम की तारीफ करत हुए कहा धोती कुर्ता पहने चेहरे पर मुस्कान, एक जिंदा इंसान, उनकी पहचान है। साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा लालजी टंडन लखनऊ की चाट के बहुत शौकीन थे। उन्हें लखनऊ से जुड़ी हर एक बारिक जानकारी थी

लालजी लखनऊ के इनसाइक्लोपीडिया-राजनाथ

डॉ योगेश प्रवीण और लालजी टंडन लखनऊ की इनसाइक्लोपीडिया थे। जब में 1977 में पहली बार विधायक बना तबसे मैं लालजी टंडन को सुनता और समझता आया हूं। महत्वपूर्ण सुझाव लेने के लिए लालजी टंडन का भागीदारी रहती थी। उन्होंने भाजपा को सत्ता के गलियारे में स्थापित किया है। मुझे उनसे सीख मिली है।

बिना भेदभाव के मिलते थे-राजनाथ सिंह

जमीन से हमेशा जुड़े रहे बिना भेदभाव से सबसे मिलते थे, सभी से उनके रिश्ते अच्छे थे, राजनीति में मनभेद नहीं होना चाहिए, विकास की राजनीति की है, उन्हें विकास पुरुष कहकर संबोधित करते थे। लालजी टंडन लखनऊ के लखन थे। आज उनकी समृत्तियां हमारे बीच है

Related posts

भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम को पड़ा दिल का दौरा

Nitin Gupta

हिंदू-मुस्लिम हुए एक रमजान के दौरान लाउडस्पीकर का कर रहे विरोध : बरेली

Arun Prakash

DG रैंक के अधिकारी ने पत्नी को बेरहमी से पिटा, वीडियो हुआ वायरल

Samar Khan