देश

सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

rajnath 1 सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुकमा पहुंचे। राजनाथ ने अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य गृहमंत्री हंसराज अहीर ने भी जवानों को नम आंखों से नमन किया। इसके साथ ही वहां पर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी अंतिम विदाई के समारोह में हिस्सा लिया।

rajnath 1 सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

नक्सली अटैक के बाद राजनाथ का ये दौरा काफी अहम है। श्रद्धांजलि देने के बाद राजनाथ ने सीएम रमन सिंह के साथ एक हाईलेवल बैठक बुलाई जिसमें पुलिस के कई अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रोडमैप तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे जिन पर करीबन 300 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया था। वहीं सूत्रों की मानें तो इस नक्सली हमले में कई महिलाएं भी शामिल थी।

rajnath singh meetinh with raman singh सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

इस नक्सली हमले ही जहां देशभर में आलोचना की जा रही है तो वहीं शहीदों के परिवार में मातम का माहौल है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया , किसी ने पति , किसी ने भाई तो किसी ने पिता। लिहाजा भले ही शक्ल अलग-अलग ही क्यों ना हो लेकिन उन सबका दर्द एक ही है…और वो है अपनो को खोने का दर्द।

यहां हुआ था हमला:-

जिस नक्सली हमले में देश के 26 वीर सपूत शहीद हो गए वो चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में सोमवार को करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ था। हमला सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर हुआ था जो रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाया गया।

CRPF सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

नक्सलियों का गढ़ है सुकमा:-

बता दें कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और इससे पहले भी इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमले हो चुके हैं। इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे।

Shipra सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

pratiyush chaubey

मोदी सरकार के आयुष मंत्रालय ने बताया कैसे पैदा करें स्वस्थ बच्चा

Srishti vishwakarma

पंजाब में हुआ बड़ा रेल हादसा मरने वालों की संख्या 50 से अधिक,रावण दहने देखने को एकत्रित हुए थे लोग

mahesh yadav