featured देश

वोट ना देना हो ना दें लेकिन लाठी और जूते मत चलाईएः राजनाथ सिंह

Rajnath Singh 01 1 वोट ना देना हो ना दें लेकिन लाठी और जूते मत चलाईएः राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। पंजाब में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने वाली घटना की आलोचना करते हुए एक सभा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वोट ना देना हो ना दें लेकिन कमसे कम लाठी और जूते मत चलाईए। एक सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार के वारदात को अंजाम दिया गया है उससे मेरे मन को बहुत ही पीड़ा पहुंची है।

Rajnath Singh 01 1 वोट ना देना हो ना दें लेकिन लाठी और जूते मत चलाईएः राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रकाश सिंह बादल जिस उम्र में हैं उसमें इस प्रकार का सलूक निंदनीय है, क्या कोई पार्टी चाहती है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाए, क्या हमारी मानवता और शिष्टाचार हमें यही सिखाते हैं? इस धरती ने किसान के साथ सीमाओं की रक्षा करने वाला जवान पैदा किया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पहले पंजाब का योगदान जरूरी है। अपने सभा के दौरान उन्होंने कहा कि देश कभी भी सिख समुदाय के योगदान को भुला नहीं सकता है।

 

Related posts

PM Modi meets UK PM: पीएम मोदी से मिले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Neetu Rajbhar

केरल से युवक का संदेश ‘हां, मैं आतंकी हूं’

bharatkhabar

केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मचा हाहाकार

rituraj