featured देश

उरी आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ !

rajnath singh 2 उरी आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ !

नई दिल्ली। रविवार को हुए आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इस आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए हुए आपात बैठक के राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे इसी पहचान के साथ अलग-थलग किया जाना चाहिए। आतंकवाद को पाकिस्तान सीधे तौर पर बढ़ावा दे रहा है जिससे मुझे बहुत निराशा है। इस बारे में ठोस और निष्कर्षात्मक संकेत हैं कि उरी हमले को अंजाम देने वाले काफी प्रशिक्षित और विशेष हथियारों से लैस थे।

 


पाकिस्तान आतंकवाद को उकसाना बंद करे- मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में 17 जवानों की हत्या की निंदा की और पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवाद की सहायता करना व इसे उकसाना बंद करे। जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकी हमले में 17 जवानों की हत्या के बाद माकपा ने कहा, माकपा हमेशा इस बात पर कायम रही है कि आतंकवाद जम्मू एवं कश्मीर की समस्या का हल नहीं है।वाम दल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से केवल स्थिति बिगड़ती है।

पाकिस्तान को हर हाल में आतंकवादी ताकतों को उकसाना और सहायता करना बंद करना चाहिए। इस तरह की गतिविधियां इस इलाके में शांति प्रक्रिया के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा हैं।पार्टी ने कहा कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद सरकार आतंकियों की निरंतर घुसपैठ को रोकने में विफल हुई है।माकपा ने दोहराया कि कश्मीर समस्या के एक दीर्घकालीन हल के लिए बिना किसी विलंब के सभी पक्षों के साथ राजनीतिक वार्ता शुरू की जानी चाहिए।

विजेंदर ने निकाला गुस्सा- मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा  ’17 सैनिकों के मारे जाने की बेहद दुखद खबर। परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं, उरी पर हमला हुआ है. अगर पाकिस्तान ने युद्ध को चुन लिया है तो फिर युद्ध ही सही’

 

Related posts

निर्भया गैंगरेप केस में सु्प्रीम कोर्ट का फैसला, दोषियों की फांसी की सजा को रखा बरकरार

mohini kushwaha

उत्तराखंड: खेल मंत्री ने फिर दोहराया अपना बयान, कहा- मेरे पास सबूत मौजूद

Breaking News

मुलायम की दो टूक कहा: कार्यकर्ताओं के गलत कामों से बदनाम हो रही सपा

bharatkhabar