राजस्थान

राजे सरकार का गुड गवर्नेस को लेकर बढ़ा एक कदम

raje govt राजे सरकार का गुड गवर्नेस को लेकर बढ़ा एक कदम

जयपुर। राजे सरकार इन दिनों गुड गवर्नेंस को लेकर सूबे में कई बड़े कामों को अंजाम देती जा रही है। अब सीएम वसुन्धरा राजे ने अपने कैबिनेट की एक बैठक में सूबे में किराया नियत्रंण प्रणाली को लागू करने के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इस बारे में जल्द ही अधिसूचना भी जारी की जाने वाली वाली है।

raje-govt

अब तक सूबे के 44 शहरों में ही यह प्रणाली काम कर रही थी। लेकिन सूबे में विकास और सिस्टम को एक गुड गवर्नेंस के तौर पर लाने की कवायद में जुटी सीएम राजे ने अब इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। इस मामले में जिले के एसडीएम को किराया नियंत्रण प्राधिकारी बनाया है। अब किरायानामा एसडीएम के यहां दर्ज किया जायेगा। इसके साथ ही इस मामले में सभी विवादों का निस्तारण एसडीएम स्तर पर ही संभव होगा।

इसके साथ ही जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉनफ्रेंसिंग प्रणाली के लागू करने के लिए सीआरपीसी के कानून में संसोधन के के मसौदे को भी मान लिया गया। अब इस संसोधन को लागू करने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा। इसके बाद अब विचाराधीन कैदियों जेल के जरिए ही मामले की सुनवाई पर लाया जा सकेगा।

Related posts

पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, राफेल पर क्यों नहीं जवाब दे रहे पीएम मोदी?

mahesh yadav

फिर गर्माया जाट आरक्षण का मुद्दा, शुरू होगा जाटों का महापड़ाव

Pradeep sharma

संविधान दिवस पर कैदियों को दिलाई गई शपथ, उपकारागृह बहरोड़ में एक दिन के लिए लगाया गया जागरूकता शिविर

Trinath Mishra