featured राजस्थान

राजस्थान का जोधपुर जिला बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, शनिवार को कोरोना के 29 नए केस आए सामने

राज्सथान कोरोना राजस्थान का जोधपुर जिला बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, शनिवार को कोरोना के 29 नए केस आए सामने

जोधपुर। राजस्थान का जोधपुर जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। जोधपुर में शनिवार को कोरोना के 29 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी जोधपुर में कोरोना के 40 नए मरीज मिले थे। इस तरह जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 575 तक पहुंच गया है। वहीं जोधपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2678 हो गई है। इनमें से 1116 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और 714 अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। राजस्थान के 33 जिलों में से 8 जिले रेड जोन में रखे गए हैं , जहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। 19 जिले ऑरेंज जोन में हैं, जहां संक्रमण फैलने का खतरा थोड़ा कम है और बाकी के 6 जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं, जहां अभी तक कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा है या बेहद कम है।

राजस्थान के जो जिले रेड जोन में रखे गए हैं, उनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़ शामिल है। वहीं ऑरेंज जोन में टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चुरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद का नाम है। बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापनगर ग्रीन जोन में हैं।

ये चीजें रहेंगी पूरी तरह बंद- स्कूल, कॉलेज, मॉल, जिम, सैलून, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान हर जोन में बंद रहेंगे और इनमें अभी कोई छूट नहीं दी गई है। इसी तरह हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और अंतरराज्यीय परिवहन सेवा भी बंद रहेगी। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक मरीज देश से बाहर चला गया है। इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

https://www.bharatkhabar.com/all-the-politicians-in-rajasthan-are-writing-unison-letter-and-demand-to-start-selling-liquor-soon/

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 11,506 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 4,721, दिल्ली में 3,738 और मध्य प्रदेश में 2,719 मामले हैं। राजस्थान में 2,678 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 2,526 और उत्तर प्रदेश में 2,328 मामले हैं। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को जिन चार लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 65 हो गया है। आज कोरोना से मरने वालों में 15 साल का एक किशोर भी शामिल है। चांदपोल के 15 साल के एक किशोर को शुक्रवार को यहां जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसका कल ही निधन हो गया। जयपुर में 55 वर्षीय तथा जोधपुर में 67 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related posts

देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को निकालो, उन्हें निकालना ही चाहिए: शिवसेना 

Rani Naqvi

लखीमपुर खीरी हिंसा : क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए आशीष मिश्रा, सीबीआई कर रही है पूछताछ

Neetu Rajbhar

नहीं थम रहा पद्मावत का विरोध, सिनेमा हॉल पर फेंका गया पेट्रोल बम

Breaking News