Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान में रिलीज नहीं होगी ”पद्मावत”, वसुंधरा सरकार का फैसला

padmawat राजस्थान में रिलीज नहीं होगी ''पद्मावत'', वसुंधरा सरकार का फैसला

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस बीच एक बार फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि पद्मावती यानी पद्मावत फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में ये फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। राजे ने पद्मावत फिल्म को लेकर कहा कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के गौरव से जुड़ा हुआ है और इस फिल्म के जरिए उनकी मर्यादाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है इसलिए सरकार ने पद्मावत फिल्म को राजस्थान में रिलीज न करने का निर्णय लिया है।padmawat राजस्थान में रिलीज नहीं होगी ''पद्मावत'', वसुंधरा सरकार का फैसला

माना जा रहा है कि 29 जनवरी को राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा वा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है और सरकार के इस आदेश के बाद बीजेपी को इस चुनाव में राजपूत वोट साधने का मौका आराम से मिल जाएगा। यहीं नहीं अगर राज्य में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक जारी रहती है तो साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार को अपने राजपूत वोट बैंक के खातिर फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा क्योंकि कहा जाता है कि राजस्थान की विधानसभा का रास्ता राजपूत मोहल्लों से ही होकर गुजरता है।

गौरतलब है कि एक दिसंबर 2017 को पद्मावती के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म अब पद्मावत के नाम से 25 जनवरी को सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया था। उनके ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं। अब इसकी सीधी टक्कर होगी अक्षय कुमार की पैडमैन से। इस फिल्म की डेट को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ये एक बड़े बजट की फिल्म है और विवाद क चलते इस फिल्म पर सबकी नजर है इसलिए लोगों में इसे देखने का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 900 अंक फिसला, निफ्टी 16500 लुढ़का

Rahul

राज्यपाल ने स्वास्थ्य विज्ञान विवि की कुलपति को दिए निर्देश

Anuradha Singh

निजामुद्धीन औलिया के उर्स में शामिल नहीं हो पाएंगे पाकिस्तानी, भारत ने वीजा देने से किया इंकार

Breaking News