featured राजस्थान

राजस्थान: नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ डूबे युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

vlcsnap 2021 08 12 14h09m54s578 राजस्थान: नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ डूबे युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी में पानी के तेज बहाव के कारण 3 लोग बह गए। एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई वहीं दो युवकों को ढूंढने के लिए  पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नदी के तेज बहाव में बह गई जिंदगियां

राजस्थान में इन दिनों नदियों में पानी सैलाब बनकर लोगों की जिंदगी को निगल रहा है। भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर काफी मात्रा में बढ़ चुका है। इसी बीच धौलपुर जिले में तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। जिन्में से एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। वहीं दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। दरअसल बीते दिनों आंगई बांध से पार्वती नदी में छोड़ गए पानी की वजह से धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित सखवारा रपटपर में 3 लोगों सहित एक ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गई। एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो लोग पानी के तेज बहाव में लापता हो गए।

पुलिस प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

वहीं लोगों के बहने की सूचने मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मनियां थाना पुलिस की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया गया है। थाना प्रभारी सुमन कुमार थाने के स्टाफ के साथ रेस्क्यू करने नदी में उतर गए। दो युवकों के नदी में बहने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी पार्वती नदी में सर्चिंग ऑपरेशन चलाए हुए है।

पुल पार करते समय हुआ हादसा

विपरपुर सरपंच शैलेंद्र पोसवाल ने बताया कि कौलारी क्षेत्र से 3 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मनियां की ओर आ रहे थे। इसी बीच सखवारा रपट पर पुल के ऊपर बह रही पार्वती नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली और उस पर सवार 3 लोग बह गए। इनमें से एक युवक तैरकर बाहर निकल गया और 2 युवक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पानी में डूब गए। सरपंच के मुताबिक दोनों युवक पोप सिंह पुत्र हुकम सिंह और बंटी पुत्र पातीराम मनसूख पुरा कौलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

Related posts

सावन का महीना शुरू, भोले को व्रत रख कर करें खुश पाएं वरदान

mohini kushwaha

सोमवार के राशि के अनुसार करें भगवान शंकर की पूजा तो पूर्ण होगी मनोकामनाएं

piyush shukla

यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अगले महीने से बांटेगी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

Neetu Rajbhar