Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

Rajasthan Punchayat Chunav में मतदान जारी, निर्वाचन आयोग मुस्तैद

Rajasthan Election Rajasthan Punchayat Chunav में मतदान जारी, निर्वाचन आयोग मुस्तैद
  • भारत खबर || राजस्थान

Rajasthan Punchayat Chunav की सरगर्मियां चरम पर है पहले चरण में चुनाव के दौरान 947 ग्राम पंचायतों में पर मतदान शुरू हो चुका है। शांतिपूर्वक चलने वाले मतदान में निर्वाचन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

मतदान की प्रक्रिया में कोई विशेष बाधाएं अड़चनें तो नहीं आ रही है कहीं कहीं पर ईवीएम के खराब होने की शिकायतें हैं लेकिन उसको तुरंत दूर कर दिया जाता है किसी तरह का व्यवधान आने पर अधिकारी फौरन उस समस्या का समाधान करते हैं।

मतदान शुरु में धीमा रहा लेकिन धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लाइनें लग गई और दस बजे तक करीब बीस प्रतिशत मतदान हो चुका था। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मतदान के दौरान कही से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली है।

इतने मतदाता Rajasthan Punchayat Chunav में करेंगे वोटिंग

Rajasthan Punchayat Chunav के पहले चरण में 31 लाख 95 हजार 691 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना कराई जाएगी और 29 सितम्बर को उपसरपंच का चुनाव होगा। उल्लेखनीय है कि उदयपुर की सराड़ा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत 763 ग्राम पंचायतों में चुनाव गत जनवरी से मार्च तक संपन्न कराये जा चुके हैं और शेष 3840

ग्राम पंचायतों में अब चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। दूसरा चरण का चुनाव चार अक्टूबर, तीसरा चरण छह अक्टूबर और चौथा चरण दस अक्टूबर को होगा। Rajasthan Punchayat Chunav पहले अप्रैल में होने थे लेकिन कोरोना के कारण टल गए।

Rajasthan Punchayat Chunav

Related posts

‘रविचंद्रन अश्विन’ बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Rahul srivastava

भक्ति परिपक्व होने से ईश्वर के प्रति दृढ़ विश्वास हो जाता है: स्वामीनाथानन्द

Aditya Mishra

लखनऊ: इबादतगाहों को खोलने की उठी मांग

Shailendra Singh