featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः स्वच्छता निरन्तरता कार्यशाला में राज्यमंत्री ने की शौचालय का उपयोग करने की अपील

राजस्थानः स्वच्छता निरन्तरता कार्यशाला में राज्यमंत्री ने की शौचालय का उपयोग करने की अपील

राजस्थानःजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं राज्यमंत्री सुशील कटारा ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में नगरपरिषद् एवं पूरे डूंगरपुर जिले के ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) होने पर गौरव अनुभूति के साथ ही अब स्वच्छता निरन्तरता एवं प्रत्येक शौचालय के उपयोग होने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के बारें में सुझाव देते हुए प्रत्येक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही आमजन से भागीदारी की अपील की।

 

राजस्थानः स्वच्छता निरन्तरता कार्यशाला में राज्यमंत्री ने की शौचालय का उपयोग करने की अपील
राजस्थानः स्वच्छता निरन्तरता कार्यशाला में राज्यमंत्री ने की शौचालय का उपयोग करने की अपील

इसे भी पढ़ेः  राजस्थानः बड़े स्तर पर होगा राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

आपको बता दें कि राज्यमंत्री ने यह आह्वान स्वच्छता की निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन व पोषण अभियान संबंधित एक दिवसीय ‘आमुखीकरण जिला स्तरीय कार्यशाला’ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों की गणना करते हुए आह्वान किया कि एक व्यक्ति दस मकानों के प्रभावी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी ले तो भी इस दिशा में जागरूकता अवश्यसंभावी है ।

इसे भी पढ़ेःराजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई

मंगलवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग राज्यमंत्री सुशील कटारा, अध्यक्ष जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट, विशिष्ट अतिथि डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान डूंगरपुर लक्ष्मण कोटेड, प्रधान सागवाड़ा रेखा रोत, प्रधान गलियाकोट सुर्या अहारी, प्रधान दोवडा आशा देवी अहारी, प्रधान बिछीवाड़ा राधा देवी घाटिया, स्वीप ब्रांड एम्बेसडर जयंतीलाल निनोमा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रौनक बैरागी एवं समस्त विकास अधिकारी बतौर अतिथि मंच में मौजूद रहे।

जिला कलक्टर भट्ट ने कहा कि सबके अथक प्रयासों से जिला ओडीएफ हुआ है

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक डूंगरपुर देवेन्द्र कटारा ने कहा कि यह अभियान आमजन का अभियान है व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वयं जागरूक होना होगा।साथ ही सभीजन को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस कर्तव्य का निवर्हन पूरी जिम्मेदारी से करना होगा जिससे आमजन को लाभ पहुंचे।कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर भट्ट ने कहा कि सबके अथक प्रयासों से जिला ओडीएफ हुआ है ।अब आवश्यक है कि सभी शौचालयों का उपयोग हो और इसके लिए आमजन की आदतों में परिवर्तन लाना होगा।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

नहीं थम रहा नोएडा में सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा का विवाद

Rani Naqvi

अगर आप भी हैं स्ट्रीट फूड के शौकीन, तो हो जाएं सावधान क्योकि हो सकती हैं ये परेशानी

mohini kushwaha

राज्य में नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग: शिवराज सिंह चौहान

mahesh yadav